Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

KKR Playoff chances : बारिश के कारण RCB और KKR का मैच रद्द हो गया, जिससे KKR IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हो गई. RCB प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. KKR के फैंस निराश हुए.

RCB के साथ मैच बारिश में धुला, KKR प्लेऑफ से हुई बाहर या अब भी है मौका

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ से हुई बाहर

हाइलाइट्स

  • KKR बारिश के कारण IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर हो गई.
  • RCB प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
  • KKR के फैंस निराश, टीम की उम्मीदें खत्म.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित किए जाने के बाद 17 मई को दबारा से शुरू किया गया. यह मैच कई मायने में अहम था. एक तो विराट कोहली टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उतरने वाले थे दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ में बने रहने का आखिरी मौका था. बारिश की वजह से मैच धुल गया और दोनों टीमों के फैंस को धक्का लगा. विराट को खास सलामी देने पहुंचे फैंस को निराशा मिली और कोलकाता की टीम के फैंस के सारे सपने भी टूट गए.

शनिवार का मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद सबके मन में यही सवाल है क्या KKR IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है? तो जवाब है जी हां. कोलकाता नाइट राइडर्स को आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस नतीजे से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, लेकिन RCB 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई, जबकि KKR की उम्मीदें खत्म हो गईं.

क्या अब कोई चमत्कार हो सकता है ?

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का अब केवल एक मैच बचा है. 13 मैच खेलने के बाद 5 जीत, 6 हार और 2 बेनतीजा रहे मैच से टीम के पास 12 अंक हैं. अपना आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी कोलकाता 14 अंकों तक पहुंच सकती है. क्या KKR अभी भी IPL 2025 प्लेऑफ में पहुंच सकती है? तो जवाब है ना…एक बड़ी जीत भी उन्हें टॉप चार में नहीं पहुंचा सकती क्योंकि उनका नेट रन रेट (NRR) भी कम है.

RCB (17 अंक), GT (16 अंक), PBKS (15 अंक) और MI (14 अंक) पहले से ही आगे हैं और उनके पास अपने अंक को बढ़ाने का मौका है इससे ज्यादा कुछ नहीं. भले ही बाकी सभी टीमें अपने सभी मैच हार जाएं, KKR गणितीय रूप से चार टीमों को पीछे नहीं छोड़ सकती, जिसका मतलब है कि KKR IPL 2025 से बाहर हो गई है.

क्या KKR की सारी उम्मीदें खत्म

कोलकाता की टीम के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच करो या मरो का था लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. RCB और KKR के मैच के रद्द होने से उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता बाजी हारने के बाद उनकी किस्मत हमेशा एक धागे पर टिकी हुई थी और अब यह आधिकारिक है KKR IPL 2025 प्लेऑफ में नहीं खेलेगी.

कौन सी टीमें अभी भी दौड़ में हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली आरसीबी पहली टीम बन गई है. 12 मैच खेलने के बाद 8 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा रहे मैच से उनके पास 17 अंक हैं. अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस के पास 11 मैच में 8 जीत और 3 हार से 16 अंक हैं. एक मैच जीतने के साथ ही टीम प्लेऑफ मे जगह बना लेगी. PBKS के 11 मुकाबले में 7 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा रहे मैच के बाद 15 अंक हैं. MI के पास 14 अंक हैं जबकि ने 11 मैच खेलकर 13 अंक हासिल कि हैं. LSG ने 11 मैच खेलकर 5 जीत, 6 हार से 10 अंक हासिल किए हैं. उसके पास अब भी प्लेऑफ में जाने का मौका है. KKR, CSK, RR, और SRH सभी बाहर हो गई हैं.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

RCB के साथ मैच बारिश में धुला, KKR प्लेऑफ से हुई बाहर या अब भी है मौका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment