[ad_1]
Last Updated:
RCB vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच एक हफ्ते के बाद फिर लौटने वाला है. इस ब्रेक के बाद पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी…और पढ़ें

आईपीएल हफ्तेभर के ब्रेक के बाद शनिवार से फिर शुरू हो रहा है. (PTI)
हाइलाइट्स
- आरसीबी बनाम केकेआर मैच से लौटेगा आईपीएल का रोमांच.
- एक जीत से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी आरसीबी.
- एक हार केकेआर के लिए प्लेऑफ की सारी उम्मीदें खत्म कर देगी.
नई दिल्ली. हफ्ते भर के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच फिर लौट आया है. इस ब्रेक के बाद पहला मुकाबला 17 मई, शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच होगा. यह मुकाबला आईपीएल 2025 को प्लेऑफ की पहली टीम दे सकता है. अगर आरसीबी जीती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. 2024 के चैंपियन केकेआर के लिए यह करो या मरो का मैच है. अगर कोलकाता की टीम हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनने से पहले तक आईपीएल 2025 में 57 मैच खेले गए थे. इन मैचों के बाद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की टीमें पॉइंट टेबल में टॉप-3 पर हैं. गुजरात और बेंगलुरू की टीमों के 16-16 अंक हैं. पंजाब किंग्स् के 15 अंक हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स 12 मैच से 11 अंक लेकर छठे नंबर पर है. अगर वह एक भी मैच हारी तो फिर 15 अंक से आगे नहीं जा पाएगी.
आरसीबी से मैच से एक दिन पहले केकेआर के बैटर मनीष पांडे ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल स्थगित होने के बाद भी अभ्यास नहीं छोड़ा था. उन्हें पता था कि लीग दोबारा शुरू होगी और इस छोटे ब्रेक से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली. पांडे ने कहा,‘टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि पेशेवर क्रिकेट होने के नाते हमें पता है कि क्या करना है. हमें पता था कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा लेकिन यह नहीं पता था कि कब होगा. यह अच्छी बात है कि ब्रेक लंबा नहीं रहा.’ उन्होंने कहा,‘हम जिम जा रहे थे और खेल पर काम कर रहे थे. पूरी टीम यहां है और सभी अच्छे प्रदर्शन को बेकरार हैं.’
आरसीबी के निदेशक मो बोबाट ने कहा कि कप्तान रजत पाटीदार उंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं, जो टीम के लिए अच्छी खबर है. बोबाट ने कहा, ‘रजत की उंगली ठीक है. उसके हाथ में चोट लगी थी लेकिन वह धीरे धीरे ठीक हो रही है. आईपीएल के ब्रेक से भी फायदा मिला है. उसकी सूजन कम हो रही है और वह फिर से बल्ला पकड़ रहा है.’ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबर रहे हैं. हालांकि, वे आरसीबी से नहीं जुड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘इस समय सिर्फ जोश एकमात्र खिलाड़ी हैं जो यहां पर नहीं हैं. वे कंधे की चोट से उबर रहे हैं.’

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link