[ad_1]
Last Updated:
बहराइच के स्ट्रीट फूड में इन दिनों एक खास स्वाद लोगों को खूब लुभा रहा है. शहर के पानी टंकी चौराहे के पास रोजाना शाम को जुटने वाली भीड़ इस नए स्वाद की दीवानी होती जा रही है. यहां एक खास अंदाज में बनने वाली डिश न…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बहराइच में नई डिश ‘मैगी खुरमा’ लोकप्रिय हो रही है.
- मैगी खुरमा में पनीर, मैगी मसाला, बीन्स, हरी मटर का उपयोग होता है.
- पानी टंकी चौराहे पर उत्तम पाठक यह डिश बनाते हैं.
खास डिश की खास रेसिपी!
मैगी खुरमा बनाने के लिए पनीर, मैगी मसाला, बीन्स, हरी मटर, नमक और हरी मिर्च की आवश्यकता होती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को धीमी आंच पर तेल में फ्राई किया जाता है. धीमी आंच पर फ्राई करने से पनीर की मिठास बनी रहती है और वह सख्त नहीं होती. इसके बाद मैगी मसाला, हरी मिर्च और बीन्स में थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी तैयार की जाती है. फिर फ्राई किया हुआ पनीर इस मसाले में डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाया जाता है. इसके बाद मैगी खुरमा बनकर तैयार हो जाता है. इस तरह आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं.
खाने के लिए लगती है लाइन!
वैसे तो बहराइच जिले में पनीर की कई तरह की डिश मिलती हैं, लेकिन शायद ही कहीं आपको यह खास डिश ‘पनीर खुरमा’ देखने को मिले. इसे खाने के लिए आपको बहराइच शहर के सीडीओ आवास के बाहर, पानी टंकी चौराहे के पास जाना होगा, जहां उत्तम पाठक नाम के शख्स देसी स्टाइल में यह डिश बनाते नजर आ जाएंगे. इस डिश को खाने के लिए आपको 20 से 25 मिनट का समय देना होगा, क्योंकि मैगी खुरमा को धीमी आंच पर पकाया जाता है, जिससे समय अधिक लगता है. कीमत की बात करें तो इसका स्वाद आप ₹100 प्रति प्लेट में बड़े आराम से ले सकते हैं.
[ad_2]
Source link