Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Moongfali Til Barfi Recipe: ठंड के मौसम में अक्सर लोग घर पर ऐसी मिठाई बनाना पसंद करते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हो. मूंगफली और तिल से बनने वाली यह मिठाई बिल्कुल वैसी ही है. इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा खर्च की ज़रूरत नहीं होती, लगभग 20 से 30 रुपए में यह तैयार हो जाती है और समय भी सिर्फ 30 मिनट लगता है.

Recipe: स्वाद और सेहत दोनों के लिए परफेक्ट, घर पर बनाएं मूंगफली-तिल की बर्फी

अक्सर कुछ लोग मिठाई खाने के काफी शौकीन होते हैं, लेकिन बाहर की मिठाई खाने से डरते हैं क्योंकि उनमें मिलावट होने की संभावना रहती है. अगर आप भी मिठाई के शौकीन हैं और घर पर कुछ बनाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मूंगफली और तिल से बनने वाली बर्फी की.

NEWS18

मूंगफली और तिल दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. ये हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं, कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार होते हैं, मधुमेह का खतरा घटाते हैं, हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं. इनमें प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में सहायक होते हैं.

NEWS18

सबसे पहले मूंगफली और तिल की स्वादिष्ट मिठाई बनाने के लिए सफेद तिल, मूंगफली की गिरी, देसी गुड़, मीठा सोडा, देसी घी, मगज और अन्य ड्राई फ्रूट की जरूरत होती है. सभी सामग्री गर्म तासीर वाली होती हैं, इसलिए इस मिठाई का सेवन ठंड के मौसम में अधिक किया जाता है. यह न सिर्फ आपको सर्दी से बचाती है, बल्कि खांसी, नजला और जुकाम जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती है.

NEWS18

सबसे पहले एक कढ़ाई लें और उसमें तिल डालकर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भूनें. जब तिल से पटकने की आवाज आने लगे तो उन्हें निकालकर अलग रख दें. इसके बाद उसी कढ़ाई में मूंगफली की गिरी डालें और तब तक भूनें जब तक वह करकरी न हो जाए. अब तिल और मूंगफली दोनों को निकालकर मिक्सी में डालें और अच्छे से ग्राइंड कर लें.

NEWS18

अब तिल को मिक्सी में ग्राइंड करते समय ध्यान रखना है कि केवल 70% तिल को ही पाउडर बनाना है, जबकि बाकी 30% तिल को साबुत ही बचाकर रखना है. इसी तरह मूंगफली को भी मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड करके उसका पाउडर बना लें. दोनों का पाउडर तैयार करने के बाद अगला स्टेप आता है मिठाई को मीठा करने का.

NEWS18

इस मिठाई को चीनी और गुड़ दोनों से बनाया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर स्वाद देसी गुड़ से ही आता है. इसलिए इसमें गुड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए कढ़ाई में एक चम्मच देसी घी डालें और उसमें गुड़ डालकर लगातार चलाते रहें. गुड़ को तब तक पकाना है जब तक वह पूरी तरह चाशनी का रूप न ले ले. इसके बाद इसमें हल्का सा मीठा सोडा डाल दें.

NEWS18

अब सभी सामग्री को एक साथ मिलाने की बारी आती है. जब गुड़ की चाशनी पूरी तरह तैयार हो जाए, तो उसमें तिल और मूंगफली का पाउडर डालें. साथ ही यदि आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स भी मिला सकते हैं. सबको अच्छे से मिक्स करने के बाद एक थाली में हल्का सा देसी घी लगाकर उसमें इस मिश्रण को डालकर बर्फी की तरह जमा दें. यह लगभग 10 मिनट में जमकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

NEWS18

इस मिठाई को बनाने में करीब 30 मिनट का समय लगता है और खर्च भी मात्र 20 से 30 रुपए आता है. यह मिठाई बड़े और बच्चों दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें सभी गर्म चीजों का इस्तेमाल किया गया है. स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए रामबाण यह मिठाई खासतौर पर सर्दी या ठंडे मौसम में खाने के लिए बेहतरीन मानी जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Recipe: स्वाद और सेहत दोनों के लिए परफेक्ट, घर पर बनाएं मूंगफली-तिल की बर्फी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment