Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम एक बार फिर से विवादों में है. आंध्र प्रदेश में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है. राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेदा श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट्स को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.न राजामुंद्री के तीसरे टाउन पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के मुख्यालय से पार्टी के समर्थक और शुभचिंतक बड़ी संख्या में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

राम गोपाल वर्मा ने कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारतीयों द्वारा पूजित रामायण और महाभारत का मजाक उड़ाया है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच क्षेत्रीय विवादों को भड़काने की कोशिश की है. इसके अलावा, उन्होंने भारतीय सैनिकों की आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए हैं.

हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की अपमानजनक टिप्पणियां
आरजीवी ने भगवान शिव, श्री वेंकटेश्वर स्वामी, सरस्वती माता और अन्य देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. उन्होंने एंकर स्वप्ना के साथ मिलकर समाज में आतंक फैलाने की साजिश रची है. आरजीवी की हरकतों से सामाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ गई है और धार्मिक संघर्षों को बढ़ावा मिल रहा है. उनके अपलोड किए गए वीडियो का उपयोग आतंकवादी संगठन अपने उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं.

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष मेडा श्रीनिवास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और आरजीवी के खिलाफ 153-A, 153-B, 504, 506, 150-B आईपीसी और 67 आईटी एक्ट-2000 के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.

विवादित बयानबाजी से सुर्खियों में रहते हैं फिल्ममेकर
राम गोपाल वर्मा की विवादित हरकतें और बयानबाजी उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखती हैं. उनके खिलाफ की गई शिकायतें और विवादित घटनाएं उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा बन चुकी हैं.

रामगोपाल वर्मा और विवाद
ताज होटल पर
2008 में मुंबई बम धमाकों के दौरान, वर्मा ताज होटल के बाहर कैमरों के सामने नजर आए, जिससे देश में हड़कंप मच गया.

श्रीदेवी पोस्टर
2014 में वर्मा की फिल्म ‘श्रीदेवी’ का पोस्टर विवादों में घिर गया, जिसमें एक छोटे बच्चे को एक बड़ी महिला को देखते हुए दिखाया गया था.

गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ
अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ बनाई गई वर्मा की डॉक्यूमेंट्री ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ ने धार्मिक संगठनों और संस्कृति ब्रिगेड्स को नाराज कर दिया.

सोशल मीडिया पर विवाद
रामगोपाल वर्मा ने 2024 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर विवादित पोस्ट किए, जिससे उनके खिलाफ केस दर्ज हुए.

इंडस्ट्री में विवाद
रामगोपाल ने बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर भी निशाना साधा, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment