[ad_1]
Last Updated:
Rishabh Pant Injury News: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. पंत चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए हैं.

हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत को रिवर्स स्वीप करते वक्त लगी चोट.
- चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए भारतीय उप कप्तान.
- पंत ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 37 रन बनाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी. मैच में ऋषभ पंत के बैटिंग की बारी तब आई जब शुभमन गिल आउट हुए. उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन था. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने यहां से साई सुदर्शन के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों बैटर्स ने भारत को 212 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी क्रिस वोक्स की एक गेंद खेल का नक्शा पलट गई.
ऋषभ पंत को मैच के 68वें ओवर में चोट लगी. पंत क्रिस वोक्स की फुलटॉस गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे. गेंद उनके बैट पर आने की बजाय सीधे जूते से टकराई. इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इस पर डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद जूते से टकराने से पहले बैट को छूकर गई थी. नतीजा इंग्लैंड का डीआरएस तो खराब हो गया लेकिन भारत को झटका तब भी लग गया.
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle… 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
[ad_2]
Source link