Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rishikesh news in hindi : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई शांति और सुकून की तलाश में है. ऋषिकेश की ये अनछुई सी जगह मन और मस्तिष्क पर जादू कर देगी. गंगा का ठंडा पानी और रेत इसकी जान हैं.

X

Rishikesh News : चमत्कार है ये जगह…शांत रेत, सफेद सौंदर्य और गंगा की गोद…और क्या चाहिए

ऋषिकेश का प्रसिद्ध व्हाइट सैंड बीच

हाइलाइट्स

  • ऋषिकेश का व्हाइट सैंड बीच अपनी रेतीली चादर के लिए फेमस.
  • गंगा के किनारे स्थित ये बीच सुकून और शांति का अड्डा.
  • यहां रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविट भी होती हैं.

White Sand Beach Rishikesh. देश की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश की पहचान केवल योग और ध्यान तक सीमित नहीं है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और गंगा की पावन धारा इसे और भी खास बनाती है. इन्हीं प्राकृतिक चमत्कारों में से एक है – व्हाइट सैंड बीच (Sand beach). शिवपुरी क्षेत्र में स्थित यह बीच, गंगा के किनारे बसी एक ऐसी जगह है जो सफेद रेत, हरियाली और सुकून से भरपूर माहौल के लिए जानी जाती है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हर कोई मानसिक शांति और आत्मिक सुकून की तलाश में है. ऋषिकेश का यह अनछुआ सा बीच मन और मस्तिष्क को गहराई से छू जाता है.

दूध की तरह, बर्फ जैसी
व्हाइट सैंड बीच का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी दूध जैसी सफेद रेत है, जो दूर से देखने पर बर्फ की चादर जैसी नजर आती है. ये रेत केवल देखने में सुंदर नहीं, बल्कि पैरों के नीचे एक अलग ही ठंडक और सुकून का अहसास कराती है. गंगा की कलकल करती धारा, उसके किनारे बहती ठंडी हवा और आसपास की हरियाली मिलकर इस स्थान को स्वर्ग जैसा बना देते हैं. शिवपुरी के पास ये बीच आमतौर पर भीड़-भाड़ से दूर है, जिससे ये जगह आत्मचिंतन, मेडिटेशन, योग या प्रकृति के साथ वक्त बिताने के लिए परफेक्ट है. यहां बैठकर सूर्योदय या सूर्यास्त देखना ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता. गंगा का साफ और ठंडा पानी, रेत पर टहलना, थके हुए मन को ऊर्जा से भर देता है.

यहां पर्यटक केवल सुकून के लिए ही नहीं आते, बल्कि रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद भी लेते हैं. स्थानीय टूर ऑपरेटर्स की ओर से संचालित टेंट्स और बांस के झोपड़े भी इस जगह को और भी आकर्षक बनाते हैं. व्हाइट सैंड बीच न केवल विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है, बल्कि देशभर से लोग इसे छुट्टी बिताने का गंतव्य बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-
Mussoorie News : मसूरी की खोज कैसे हुई? कभी बेहद अनजान इस जगह पर किसने किया कब्जा…इस झाड़ी से निकली ‘पहाड़ों की रानी’

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttarakhand

Rishikesh News : चमत्कार है ये जगह…शांत रेत, सफेद सौंदर्य और गंगा की गोद…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment