Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज गुरुवार को मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार पांच मैच जीतने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजयी छक्का लगाने उतरेगी. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अगर ये मुकाबला हार गई तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव है. चोटिल संदीप सिंह की जगह आकाश मधवाल और वानिंदु हसरंगा की जगह कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स पर मैच की कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मैच में टॉस का ज्यादा असर नहीं होगा.

वैभव सूर्यवंशी पर सारी निगाहें
कप्तान संजू सैमसन के साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो जाने से वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला और इस 14 साल के लड़के ने अपने तीसरे ही मैच में सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ दिया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में वैभव ने जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी से रॉयल्स ने 210 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. राजस्थान बनाम मुंबई मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी पहली बार जसप्रीत बुमराह के सामने आएंगे. इन दोनों के मुकाबले पर भी नजरें टिकी हुई हैं.

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, लिज़ाड विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment