[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों का पहला मैच आज से शुरू हुआ हैं. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शूरत खराद रही और उन्होंने बहूत 56 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गावा बैठे थे. इस टेस्ट की पहली पारी में बाबाज़ आजम ने 4 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया. वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही मात्र 4 रन बनाए लेकिन उन्होंने एक इतिहास रच दिया. वो विराट और रोहित शर्मा के साथ लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान के तरफ से यह मुकाम हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं.
IND vs AUS: जब अंपायर ने नहीं लिया कोई एक्शन तो मार्नस लाबुशेन पर भड़के रोहित शर्मा, दे डाली चेतावनी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहली पारी में 4 रन बनाकर बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की खास लिस्ट को भी जॉइन कर किया हैं. बाबर अब दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मैट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. बाबर से पहले यह रिकार्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया था. बाबर आजम पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम ने 4000 रन बनाने के साथ पाकिस्तान के तरफ से वो इस लंबे फॉर्मैट में इतने रन बनाने वाले 12वे बल्लेबाज भी बन गए हैं. हगलंकी बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी हैं. उन्होंने पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक 26 दिसम्बर 2022 को लगाया था.
Tags: Babar Azam, Boxing Day Test, Pakistan vs South Africa, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:34 IST
[ad_2]
Source link