[ad_1]
Last Updated:
Sabudana rabdi recipe for Sawan somwar vrat: सावन सोमवार व्रत में साबुदाना रबड़ी बनाएं. साबुदाना, दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, इलायची और केसर से तैयार करें. यह पौष्टिक और स्वादिष्ट है, जिससे व्रत में ऊर्जा बनी रहत…और पढ़ें

साबुदाने की रबड़ी बनाने की रेसिपी.
हाइलाइट्स
- सावन सोमवार व्रत में साबुदाना रबड़ी बनाएं.
- साबुदाना, दूध, चीनी, ड्राई फ्रूट्स से तैयार करें.
- यह पौष्टिक और स्वादिष्ट है, जिससे व्रत में ऊर्जा बनी रहती है.
साबुदाना- एक कप
दूध- फुलक्रीम 1 लीटर
घी- 1 से 2 चम्मच
चीनी- आधा कप
बादाम- 5-10
किशमिश-8-10
काजू-8 से 10
हरी इलायची पाउडर- 1 चम्मच
केसर- 2-3 रेशे
साबुदाने की रबड़ी बनाने की रेसिपी (Sabudana rabdi banane ka tarika)
सबसे पहले आप एक बाउल में साबुदाने को डालकर साफ पानी से साफ कर लें. अब इसे पानी में डालकर 15 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें. अब पानी निकाल दें और इसे प्लेट में फैलाकर रख दें ताकि चिपके ना एक-दूसरे से. अब एक बर्तन में दूध डालें और इसमें उबाल आने दें. दूध को तब तक उबालना है, जब तक कि वह आधा न हो जाए. अब साबूदाने को दूध में डाल दें. इसे 5-7 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. दूध पूरा रबड़ी की तरह गाढ़ा दिखने लगे तो इसमें चीनी डाल दें. सभी ड्राई फ्रूट्स को बारीक या फिर छोटे टुकड़े में काटें और दूध में डाल दें. अब आप चेक कर लें कि साबुदाना पका है या नहीं. अंदर कच्चा सा हो तो थोड़ी देर और धीमी आंच पर पका लें. अंत में इलायची पाउडर और केसर डाल दें और गैस बंद कर दें. आप ड्राई फ्रूट्स को डायरेक्ट डालने की बजाय पैन में घी डालकर हल्का भूनकर भी डाल सकते हैं. इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें. स्वादिष्ट साबुदाना रबड़ी तैयार है. इसे व्रत में खाकर खुद को फिट रखें.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link