[ad_1]
Last Updated:
Saharanpur News: गौरव (26) और उसकी प्रेमिका काजल (25) दोनों सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी गांव के रहने वाले थे. पिछले 5 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन, उनके घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. इसलिए दोनों रेलवे अंडरपास पर पहुंचे और जहर खा लिया.

सहारनपुर: दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी सामने आई। यहां शुक्रवार 17 अक्टूबर को गौरव (26) और उसकी प्रेमिका काजल (25) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों रेलवे अंडरपास के पास तड़पते हुए मिले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
राहगीरों ने यह दृश्य देखकर पुलिस को सूचना दी. पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को चिलकाना स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अब अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव और काजल के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक बार तो दोनों घर छोड़कर चले गए थे. हालांकि, उस वक्त उन्हें परिजन मनाकर अपने साथ वापस ले आए थे. लेकिन, दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया. दोनों के घरों में दीपावली खुशी का माहौल था. लेकिन, उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो आत्महत्या कर लेंगे. घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link