[ad_1]
Last Updated:
Saharsa-Siliguri service Bus: सहरसा से सिलीगुड़ी तक सुपर पावर AC बस सेवा प्रतिदिन है. यह बस शाम 7 बजे चलती है, किराया महज 450 रुपये है. बस यात्रा आरामदायक और सस्ती है, जिसमें स्लीपर कोच की सुविधा भी है.

सहरसा से सिलीगुड़ी के लिए प्रतिदिन खुलती है यह बस
हाइलाइट्स
- सहरसा से सिलीगुड़ी के लिए AC बस सेवा प्रतिदिन शाम 7 बजे चलती है
- किराया चेयर कार के लिए 450 रुपये और स्लीपर कोच के लिए 500 रुपये है
- बस यात्रा आरामदायक और सस्ती है, जिसमें स्लीपर कोच की सुविधा भी है
सहरसा: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो अब सहरसा से सिलीगुड़ी तक की यात्रा आरामदायक AC बस से की जा सकती है. सहरसा बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 7 बजे सुपर पावर नामक वातानुकूलित बस सिलीगुड़ी के लिए रवाना होती है, जो अगले दिन सुबह 5 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचती है.
किराया महज 450 रुपये
यह बस यात्रा सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा, जदिया, मीरगंज, कुमारखंड, पूर्णिया, दालकोला, किशनगंज और इस्लामपुर होते हुए सिलीगुड़ी तक जाती है. बस में 2/2 स्लीपर कोच की व्यवस्था है, जिसमें बैठने और सोने दोनों की सुविधा मौजूद है। यह यात्रा न केवल आरामदायक है, बल्कि जेब पर भी हल्की है. चेयर कार के लिए किराया 450 रुपये और स्लीपर कोच के लिए 500 रुपये रखा गया है.
रोजाना खुलती है बस
बस के कर्मी अनिल कुमार झा ने लोकल18 को बताया कि यह सेवा पिछले पांच वर्षों से लगातार चल रही है और सिलीगुड़ी घूमने वालों की पहली पसंद बन चुकी है. वापसी में यह बस सिलीगुड़ी से हर शाम 7 बजे खुलती है और सहरसा अगली सुबह 6 बजे पहुंचती है. इस बस की लोकप्रियता का कारण इसकी नियमितता, आरामदायक सीटिंग और ठंडी हवा की सुविधा है, जिससे यात्री सफर के दौरान थकान महसूस नहीं करते.
…तो देर किस बात की
इस खबर को पढ़ने के बाद यदि आप भी सिलीगुड़ी घूमने का मन बना चुके हैं तो अब देर न करें. बैग पैक करें और सहरसा से सिलीगुड़ी के इस खुशनुमा सफर का आनंद उठाएं.
[ad_2]
Source link