[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali Khan Attack Case News: सैफ अली खान की एमएलएसी रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट से पता चला है कि सैफ को 6 नहीं 5 जगह चोटें आई थीं. इन चोटों का साइज 0.5 सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर तक है. सबसे बड़ी चोट गर्…और पढ़ें
![Saif Ali Khan MLC: सैफ अली खान को 6 नहीं, 5 जगह लगी थीं चोटें, पीठ से बड़ी गर्दन पर 15cm की चोट, देखें रिपोर्ट Saif Ali Khan MLC: सैफ अली खान को 6 नहीं, 5 जगह लगी थीं चोटें, पीठ से बड़ी गर्दन पर 15cm की चोट, देखें रिपोर्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/SaiF-Ali-khan-mlc-Mumbai-2025-01-9daf6a3347a2f2e67b2c298208f1ca05.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सैफ अली खान की एमएलसी रिपोर्ट देखिए.
मुंबई. सैफ अली खान के अस्पताल से दो दिन पहले डिस्चार्ज हुए हैं और अब घर में आराम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने गुरुवार देर रात सैफ अली खान का बयान भी दर्ज किया है. इस बीच, सैफ की मेडिको लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) वायरल हो रहा है. एमएलसी एक ऐसे मरीज मेडिकल रिकॉर्ड होत है, जो किसी घटना की वजह से घायल होता और अस्पताल में भरती होता है. यह एक लीगल प्रोसिजर आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होता है. इसमें मरीज के चोटों की डिटेल होती है. ऐसे ही सैफ की एमएलसी में भी उनकी चोटों का जिक्र है.
सैफ अली खान की वायरल हो रही एमएलसी में बताया गया कि उन्हें 5 जगह- पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें आई हैं. इन चोटों साइज 0.5 सेमी से लेकर 15 सेमी तक है. इस एमएलसी में ये भी पता चला है कि सैफ को अस्पताल अफसर जैदी नाम के शख्स ने पहुंचाया. जबकि इससे पहले कहा जा रहा था कि सैफ को इब्राहिम अली खान ने पहुंचाया.
न तैमूर, न इब्राहिम, इस शख्स ने सैफ अली खान को पहुंचाया अस्पताल, लीक हुई MLC
वहीं, ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के बयानों से पता लगा कि सैफ अली खान के साथ ऑटो में तैमूर और एक महिला ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इस एमएसली से पता चलता है कि अफसर जैदी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस को भेजी गई अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में दोस्त कॉलम में जैदी का नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल है.
यहां देखिए सैफ अली खान की एमलएसी रिपोर्ट
![SaiF Ali khan Mlc](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/SaiF-Ali-khan-Mlc-report-2025-01-0bd51a8a38a286de45a73f67b600d748.jpg)
सैफ अली खान की एमएलसी की रिपोर्ट वायरल हो रही है. (फोटो साभारः आईएएनएस)
सैफ अली खान को लगी चोटें और उनका साइज
एमएलसी रिपोर्ट में बताया डिटेल से बताया गया है कि सैफ अली खान को किस किस्से में कितनी बड़ी चोट लगी. रिपोर्ट में लिखा है सैफ को 5 जगहों पर चोट लगी थी, जिसमे एक उल्टे हाथ की कोहनी पर रगड़ लगी. ये 5 सेंमी की तक की रगड़ थी. वहीं, सीधे कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोट लगी थी. गर्दन पर सीधी तरफ 10-15 सेंटीमीटर का कट लगा था. उल्टे हाथ की कलाई पर 5-10 सेंटीमीटर का घाव था. वहीं, पीठ पर 0.5-1 सेंटी का घाव था.
Mumbai,Maharashtra
January 24, 2025, 09:03 IST
[ad_2]
Source link