[ad_1]
Last Updated:
सैफ अली खान पर हुए हमले को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. देश के सबसे काबिल पुलिस को एक चोर लगतार गच्चा दे रहा है. मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में कई नए एंगल से…और पढ़ें
![Saif Ali Khan News: हमलावर तो शातिर निकला, वेब सीरीज-फिल्म देखकर लगाया दिमाग! कपड़े बदलकर पुलिस को दे रहा गच्चा Saif Ali Khan News: हमलावर तो शातिर निकला, वेब सीरीज-फिल्म देखकर लगाया दिमाग! कपड़े बदलकर पुलिस को दे रहा गच्चा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Saif-Ali-Khan-5-2025-01-d0bce7d991b92e6426cab3ce94b9361c.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
सैफ अली खान पर हमला करने वाला कहां है? ये सवाल बना हुआ है.
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमले के 48 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ खाली.
- पुलिस को शक है कि हमलावर क्राइम वेब सीरीज या फिल्म से प्रेरित हो सकता है.
- आरोपी ने कपड़े बदले, पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली. सैफ अली खान के घर में चोरी और उनपर हुए जानलेवा हमले की घटना को 48 घंटे से ज्यादा समय हो गया है. घटना के बाद से इस केस को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें आरोपी की तलाश रही हैं. लेकिन अब भी ये पहेली बनी हुई है हमला करने वाला हमलावर कहां है? सवाल बना हुआ है कि देश की सबसे काबिल कही जाने वाली मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक क्यों नहीं पहुंच पाई है. अब तक 40-50 लोगों से इस मामले पर पूछताछ हो चुकी है, तो क्या पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला.
बॉलीवुड स्टार और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान पर हुए इस हमले के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया था, जिसमें आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरता दिख रहा है. इसी फुटैज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को एक शख्स को हिरासत में लिया था. लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने ये साफ कर दिया कि ये वो शख्स नहीं है. अब पुलिस को शक है कि आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर मुंबई के आस-पास या बाहर चला गया है.
नए एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस
मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में कई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था. मुंबई पुलिस मोबाइल डेटा भी ट्रैक कर रही है.
मुंबई पुलिस को अब ये है शक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोर कोई प्रोफेशनल चोर नहीं लग रहा है. मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर मुंबई के आस पास या बाहर चला गया है. पुलिस के कई टीमें लोकल ट्रेन के स्टेशन और एक्सप्रेस ट्रेन के रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी की जांच कर रही है, जिससे कोई सुराग लग सके.
चोर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अब तक उस चोर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है और ना ही उसके परिवार या किसी दोस्त की जानकारी पुलिस को मिली है. इस केस को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.
वेब सीरीज-फिल्म देखकर घटना को दिया अंजाम!
हालांकि, जिस तरह से वो पुलिस का चकमा देने के लिए कपड़े बदल रहा है. उससे ये लग रहा है वो किसी क्राइम वेब सीरीज और कोई क्राइम थ्रिलर फिल्म देख कर प्रभावित हुआ है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. अब तक तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिनमें आरोपी देखा गया है. पहले फुटेज में वह नंगे पांव सैफ के घर में घुसते हुए नजर आ रहा है. दूसरे में घर से निकलता हुआ और तीसरे फुटेज में वह नए हुलिए में दिख रहा है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 09:14 IST
[ad_2]
Source link