[ad_1]
Last Updated:
Saif Ali khan Stabbing Case: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले को लकर लगभग 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक सैफ का बयान दर्ज नहीं हुआ है. उनकी हालत को देखते हुए संभावना है कि पुलिस आज उनका बयान…और पढ़ें
![Saif Ali Khan Statement: पुलिस ने अबतक 50 लोगों से की पूछताछ, अब सैफ अली खान देंगे बयान, सामने आएगा पूरा सच Saif Ali Khan Statement: पुलिस ने अबतक 50 लोगों से की पूछताछ, अब सैफ अली खान देंगे बयान, सामने आएगा पूरा सच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/Saif-Ali-khan-Statment-2025-01-0f9918050e46d7db0afcb871088657fc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सैफ अली खान का बयान लेना अभी बाकी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @actorsaifalikhan)
मुंबई. सैफ अली खान अस्पताल मे भर्ती हैं और रिकवर कर रहे हैं. एक दिन पहले उनकी बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने उनका हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि वह ठीक हो रहे हैं और हमारी खुशनसीबी है कि बह उनकी हालत और खराब नहीं हुई. आपकी सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.” वहीं, पुलिस ने जिस आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद को पकड़ा कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और इसी क्रम में वह आज सैफ अली खान का बयान दर्ज कर सकती है.
सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम लीलावती अस्पताल जाकर सैफ अली खान का बयान दर्ज कर सकती है. सैफ के बयान के बाद पूरा घटनाक्रम और भी साफ तौर पर सामने आएगा. सैफ पर 16 जनवरी रात ढाई बजे के लगभग मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद ने चाकू से कई वार किए थे, जिसमें दो गंभीर चोटें थीं.
सैफ अली खान की गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट लगी थी. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से डॉक्टर ने ढाई इंच का चाकू टुकड़ा ऑपरेशन करके निकाला था. वह खतरे से बाहर हैं, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इसकी वजह से पुलिस अभीतक सैफ अली खान का बयान नहीं ले पाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस आज सैफ का बयान दर्ज करेगी.
इससे पहले, सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान और नौकरानी ने पुलिस को बयान दिया था. पुलिस इस मामले में लगभग 50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इसके कई संदिग्धों से भी पूछताछ की है. मोहम्मद इलियास के पकड़े जाने और उसके बांग्लादेशी कलेक्शन होने पर मामला और भी ज्यादा बड़ा हो गया है. हालांकि इलियास के वकील ने दावा किया है कि वह बांग्लादेशी नहीं है.
Mumbai,Maharashtra
January 20, 2025, 08:25 IST
[ad_2]
Source link