Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सैलाब ला रही है. अब ‘सैयारा’ ने पांचवे दिन यानी पांचवे दि…और पढ़ें

Saiyaara Collection Day 5: ‘सैयारा’ के लिए लकी रहा मंगलवार, 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखा दबदबानहीं थम रही कमाई की रफ्तार

हाइलाइट्स

  • ताबड़तोड़ कमाई कर रही सैयारा.
  • सैयारा का पांचवे दिन भी कम नहीं हुआ क्रेज.
  • सैयारा के लिए लकी रहा मंगलवार
नई दिल्ली. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए मेकर्स को भी हैरान कर दिया है. अब तक फिल्म की धुआंधार कमाई में किसी भी तरह की गिरावट नहीं देखने को मिली है. रिलीज के 5वें दिन भी सैयारा का बिजनेस और भी शानदार रहा है.

रिलीज के बाद से ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है. इस रोमांटिक थ्रिलर सैयारा को खुमार लोगों के सिर ऐसा चढ़ा है कि अपने साथी की बात सुनते ही अगले दिन लोग थिएटर पहुंच जा रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने मंगलवार को भी शानदार कमाई की है.

65 साल का सुपरस्टार, हर उम्र की लड़की जिस पर मर मिटने को है तैयार, अब विलेन बनकर रजनीकांत से लेगा पंगा

मंगलवार को भी आया कमाई का सैलाब

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. ओपनिंग डे में ही फिल्म ने दिखा दिया था कि वह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. जहां सोमवार और मंगलवार के दिन अमूमन फिल्मों के कलेक्शन गिरावट दर्ज आती है, वहां सैयारा के बिजनेस में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पांचवे दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर लिया है. जो सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है।

बॉक्स ऑफिस पर चल रही सैयारा की हुकूमत

पहला दिन- 22 करोड़

दूसरा दिन- 26.35 करोड़

तीसरा दिन- 36.25 करोड़

चौथा दिन- 24.25 करोड़

पांचवा दिन- 25 करोड़

नेट कलेक्शन- 133.75 करोड़

दिलों पर राज कर रही फिल्म

गौरतलब है कि अब यानी खबर लिखे जाने तक बुधवार की सुबह फिल्म सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 133 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और भी बढ़ता नजर आ सकता है.ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सैयारा बेहतरीन तरीके के लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

बता दे कि इन आंकड़ों को देखकर ये तो जरूर कहा जा सकता है कि किस तरीके से सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है कि आने वाले समय तक फिल्म थिएटर पर टिकी रहने वाली है. मंगलवार की कमाई इस बात का सबूत है कि फिल्म को लेकर अब तक लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ है. सैयारा ने इस साल की रिलीज हाउसफुल 5, रेड 2, सितारे जमीन पर और सिकंदर जैसी मूवीज को मात दे दी है.

homeentertainment

Saiyaara Collection Day 5: ‘सैयारा’ के लिए लकी रहा मंगलवार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment