[ad_1]
Last Updated:
Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सैलाब ला रही है. अब ‘सैयारा’ ने पांचवे दिन यानी पांचवे दि…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- ताबड़तोड़ कमाई कर रही सैयारा.
- सैयारा का पांचवे दिन भी कम नहीं हुआ क्रेज.
- सैयारा के लिए लकी रहा मंगलवार
रिलीज के बाद से ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए हुए है. इस रोमांटिक थ्रिलर सैयारा को खुमार लोगों के सिर ऐसा चढ़ा है कि अपने साथी की बात सुनते ही अगले दिन लोग थिएटर पहुंच जा रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने मंगलवार को भी शानदार कमाई की है.
मंगलवार को भी आया कमाई का सैलाब
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. ओपनिंग डे में ही फिल्म ने दिखा दिया था कि वह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. जहां सोमवार और मंगलवार के दिन अमूमन फिल्मों के कलेक्शन गिरावट दर्ज आती है, वहां सैयारा के बिजनेस में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पांचवे दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर लिया है. जो सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है।
बॉक्स ऑफिस पर चल रही सैयारा की हुकूमत
दूसरा दिन- 26.35 करोड़
चौथा दिन- 24.25 करोड़
नेट कलेक्शन- 133.75 करोड़
दिलों पर राज कर रही फिल्म
बता दे कि इन आंकड़ों को देखकर ये तो जरूर कहा जा सकता है कि किस तरीके से सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है कि आने वाले समय तक फिल्म थिएटर पर टिकी रहने वाली है. मंगलवार की कमाई इस बात का सबूत है कि फिल्म को लेकर अब तक लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ है. सैयारा ने इस साल की रिलीज हाउसफुल 5, रेड 2, सितारे जमीन पर और सिकंदर जैसी मूवीज को मात दे दी है.
[ad_2]
Source link