Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

SAMSUNG Galaxy S23 5G पर बंपर ड‍िस्‍काउंट आया है. फ्ल‍िपकार्ट, Galaxy S23 5G फोन पर 46000 रुपये का फ्लैट ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. ये फोन सैमसंग का फ्लैगश‍िप फोन है और इसमें कैमरा से लेकर बैटरी तक हर फीचर जोरदार ह…और पढ़ें

SAMSUNG Galaxy S23 5G पर आया Rs 46000 का ड‍िस्‍काउंट, Flipkart पर भरभराकर ग‍िरी कीमत

samsung galaxy s23 पर बंपर ड‍िस्‍काउंट

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy S23 5G पर 46000 रुपये का डिस्काउंट
  • फ्लिपकार्ट पर अब कीमत 49,999 रुपये
  • 50MP प्राइमरी कैमरा और 3900mAh बैटरी

Samsung Galaxy S23 Price cut: सैमसंग के फ्लैगश‍िप हैंडसेट में Samsung Galaxy S23 फोन बेस्‍ट ऑप्‍शन में से एक है. लॉन्‍च‍िंंग के वक्‍त फोन की कीमत 95,999 रुपये थी. Samsung Galaxy S23 दो स्‍टोरेज वेर‍िएंट – 8GB RAM के साथ 128GB स्‍टोरेज और 256GB स्‍टोरेज में आता है. हम यहां 256GB वेर‍िएंट की बात कर रहे हैं, ज‍िस पर फ्ल‍िपकार्ट 47% की छूट दे रहा है.

इस ड‍िस्‍काउंट के बाद फोन की कीमत 49,999 रुपये हो गई है. यानी फ्ल‍िपकार्ट इस फोन 46000 रुपये की छूट दे रहा है. इसके अलावा खरीदारों को 5% का बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है. फ्ल‍िपकार्ट 45,350 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट भी दे रहा है. हालांक‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन के कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट अलग-अलग हो सकता है.  अगर आप Samsung Galaxy S23 5जी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसके खास फीचर्स के बारे में जान लें और उसके बाद इसे खरीदने का फैसला करें. सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 के बाद S24 और S25 सीरीज भी लॉन्‍च कर दी है.

यह भी पढ़ें : Google को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें? जान लें प्राइवेसी की ये ट्र‍िक

Samsung Galaxy S23 की खास बातें
Samsung Galaxy S23 में Sanapdragon 8 Gen 2 Octa-Core प्रोसेसर है, जो जोरदार परफॉर्मेंस देने का वादा करता है. Galaxy S23 में 6.1 इंच का डायनेम‍िक AMOLED 2X स्‍क्रीन है, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आता है. यानी आप इसे जब स्‍क्रॉल करेंगे तो आपको ब‍िल्‍कुल स्‍मूद फील होगा. फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है और एक 12MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस है. इसके अलावा एक 10MP का टेलीफोटो लेंस है. इसमें सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के ल‍िए 12MP को सेल्‍फी कैमरा द‍िया गया है.

बैटरी की बात करें तो Galaxy S23, 3900mAh कैपस‍िटी वाले बैटरी से लैस है, जो 25W के फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आता है. यानी आपको iPhone 15 के मुकाबले ज्‍यादा देर तक चलने वाली बैटरी इसमें म‍िल रही है. Galaxy S23 में डुअल SIM 5G कनेक्‍ट‍िव‍िटी फीचर है. ये फोन Android v13 पर चलता है जो Google के कई जोरदार फीचर को यूजर के ल‍िए अवेलेबल कराता है.

hometech

SAMSUNG Galaxy S23 5G पर आया बंपर Rs 46000 का ड‍िस्‍काउंट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment