Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Gemini Live, गूगल का एक वर्चुअल कन्वर्सेशनल बॉट है जो बहुत ही इंटेलिजेंट है और नेचुरल लैंग्वेज में बातचीत कर सकता है. भारत में अब ये ह‍िन्‍दी में बात करेगा और कुछ हद तक इसे पंजाबी भी समझ आती है.

Samsung Galaxy S25 सीरीज को म‍िला हिंदी का सपोर्ट, अब ह‍िन्‍दी में पूछे AI Gemini से सवाल

samsung galaxy s25 का एआई ह‍िन्‍दी भाषा में जवाब देगा.

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy S25 में Google Gemini का हिंदी सपोर्ट मिलेगा.
  • अब यूजर्स AI Gemini से हिंदी में बात कर सकेंगे.
  • Samsung ने भारत में Galaxy S25 की सेल शुरू की.

नई द‍िल्‍ली. सैमसंग हैंडसेट पसंद करने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर है. अगर आप Galaxy S25 सीरीज का फोन खरीदने की प्‍लान‍िंंग कर रहे हैं तो आपको बता दें क‍ि आपको इसमें गूगल का जेम‍िनी लाइव अस‍िस्‍टेंट, ह‍िन्‍दी भाषा को सपोर्ट करेगा. यानी आप AI से हि‍न्‍दी में बात कर सकते हैं.  इस बारे में साउथ कोर‍ियाई कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को घोषणा की है. सैमसंग ने कहा है क‍ि भारतीय यूजर्स के ल‍िए Galaxy S25 वाले हैंडसेट में मौजूद जेमि‍नी लाइव अस‍िसेंट को ह‍िन्‍दी में पेश करेगी.

इससे पता चलता है क‍ि कंपनी अब भारत पर अपना फोकस बढ़ा रही है.  बता दें क‍ि Samsung Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स की सेल शुरू हो गई है. इस फ्लैगशिप लाइनअप में Google Gemini AI का इंटीग्रेशन है और अब भारत में यूजर्स को Gemini Live के साथ हिन्दी भाषा का सपोर्ट भी दिया जाएगा. ह‍िन्‍दी के अलावा Gemini Live, कोर‍ियाई और अंग्रेजी भाषा को भी सपोर्ट कर रहा है.

यह भी पढ़ें- ChatGPT बनाम DeepSeek: चीन के मॉडल ने दी अमेरिकी कंपनी को चुनौती, दोनों में क्या फर्क? कौन बेहतर?

क्‍या होंगे फायदे 
ये बात तो सच है क‍ि भारत का हर व्‍यक्‍त‍ि अंग्रेजी नहीं बोल सकता. ऐसे में हाई टेक मोबाइल खरीदने के बाद भी वो उसका बेहतर उपयोग नहीं कर पाते. इसल‍िए Gemini Live जब ह‍िन्‍दी में उपलब्‍ध होगा, तो लोग इस AI का भरपूर लाभ उठा सकेंगे. इससे अपनी भाषा में सवाल पूछ सकेंगे और उसे कमांड भी दे सकेंगे. जैसे क‍ि क‍िसी को फोन की सेट‍िंग में अगर कुछ बदलाव करना है तो वो AI को ह‍िन्‍दी में कमांड दे सकते हैं और AI उनके ल‍िए जरूरी बदलाव करेगा. इसी तरह आप कैलेंडर में क‍िसी तारीख को मार्क करने से क‍िसी को कॉल करने तक AI को बोल सकते हैं और इस फीचर का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

ज‍िन लोगों को नहीं पता है, उन्‍हें बता दें क‍ि Gemini Live, गूगल का एक वर्चुअल कन्वर्सेशनल बॉट है जो बहुत ही इंटेलिजेंट है और नेचुरल लैंग्वेज में बातचीत कर सकता है. अब ये गैलेक्सी एस25 सीरीज में गूगल जेमिनी हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आएगा, जो यूजर्स के लिए बहुत अच्छी बात है.

hometech

Galaxy S25 सीरीज को म‍िला हिंदी सपोर्ट के साथ Gemini Live

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment