[ad_1]
जयपुर. जयपुर जितना अपनी ऐतिहासिक इमारतों, किलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है उतना ही ज्वेलरी और कपड़ों के लिए भी फेमस है. जयपुर अपने हाथों से बनी चीजों के लिए खूब प्रसिद्ध है, जिसमें सबसे खास जयपुरी की साड़ियां और पोशाक हैं, जिनकी विदेशों तक डिमांड रहती है. ऐसे ही जयपुर में तैयार होने वाली सबसे खास जयपुरी बंधेज की साड़ियां हैं जो अनोखे तरीके से तैयार होती हैं.
बंधेज साड़ियों के अलावा जयपुर की ब्लांक प्रिंटिंग की साड़ियां भी खूब फेमस हैं जिनकी त्योहारी और शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. शादियों और त्योहारी सीजन में बंधेज की साड़ियों का कारोबार लाखों में होता हैं. इस अनोखी साड़ियों को जयपुर के कारीगर ही तैयार करते हैं जिन्हें पूरी तरह हाथों से तैयार किया जाता है, जिनमें खासकर बंधेज की साड़ियां बेहद पतली और सिकुड़ी हुई होती है, जिनमें बिल्कुल बारीकी से काम होता है. बंधेज की साड़ियों में बांधनी सिल्क साड़ी, बांधनी जॉर्जेट साड़ी, घरचोला बांधनी साड़ी सबसे ज्यादा फेमस है और महिलाओं में इनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं.
अनोखे तरीके से तैयार होती हैं बंधेज की साड़ियां
जयपुर में वर्षों से बंधेज की साड़ियां तैयार होती आ रही हैं जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलता है, क्योंकि बंधेज की साड़ियों को पूरी तरह हाथ से तैयार किया जाता है. आपको बता दें सामान्य साड़ियों और बंधेज की साड़ियों में सबसे खास अंतर बनावट का होता है क्योंकि बंधेज की साड़ियां बिल्कुल अनोखे तरीके से तैयार होती हैं, हवा महल के पास वर्षों से बंधेज की साड़ियों का व्यापार करने वाले मोहम्मद फरदीन बताते हैं कि बंधेज की साड़ियां राई के दाने से तैयार कि जाती हैं, जिसमें साड़ी में हाथों से राई के दानों को बांधा जाता है. जिसमें रंग-बिरंगे डिजाइन होते हैं जैसे-जैसे साड़ी से राई के दाने निकलने लगते हैं साड़ी की सुंदरता और बढ़ जाती हैं. एक बंधेज की साड़ी को तैयार करने में 5 से 7 दिन का समय लगता है जब जाकर एक साड़ी तैयार होती है.
शादियों के सीजन में रहती है डिमांड
बंधेज साड़ियों के अलावा शिकारी बांधनी साड़ी, पनेतर बांधनी साड़ी, गाजी बांधनी साड़ी, गोटा पट्टी साड़ी, गजरी बंधेज की साड़ियां, जयपुरी लहरिया भी खूब डिमांड में रहती है. बांधनी साड़ियों के अलावा ब्लॉक प्रिंट की साड़ियां जिसमें राजस्थानी कल्चर की झलक दिखाई देती है उनकी भी खूब डिमांड रहती है, जिसमें सबसे ज्यादा सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट खूब फेमस है. फरदीन बताते हैं कि शादियों के सीजन में जयपुर की इन सभी प्रसिद्ध साड़ियों से लाखों-करोड़ों का व्यापार होता है क्योंकि बंधेज से लेकर ब्लॉक प्रिंट साड़ियों की कीमत 5 हजार रुपए तक होती है.
Tags: Jaipur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:21 IST
[ad_2]
Source link