[ad_1]
Sarkari Naukri, Jobs News: दसवीं और बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. ये नौकरियां सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS) में निकली हैं. महानिदेशालय ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसकी पूरी डिटेल्स महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर उपलब्ध है.
DGAFMS Vacancy 2025: कितने पदों पर है वैकेंसी
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS)ने कुल 113 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 6 तारीख 2025 है, जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो, तो वह dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Vacancy 2025: कौन कर सकता है अप्लाई
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS)में निकली भर्तियों के लिए 10वीं 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास फोटोग्राफी से संबंधित डिप्लोमा भी होना चाहिए. जहां तक एज लिमिट की बात है. आवेदन करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन निशुल्क है.
DGAFMS Application: कैसे करें अप्लाई
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो
ऑफिशियल वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाएं और इसके होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. यहां पर मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज
करें. आवेदन करते समय मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
Sarkari Naukri Selection: कैसे होगा सेलेक्शन
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGAFMS)की भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट, ट्रेड टेस्ट भी होगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इन पदों पर सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 18,000 से लेकर 92,300 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 19:11 IST
[ad_2]
Source link