Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Sawan Vrat Recipe : सावन के महीने में अधिकतर घरों में लोग प्‍याज लहसुन नहीं खाते और सात्विक भोजन करना पसंद करते हैं. ऐसे में व्रत के दिनों में लोग साबुदाना और आलू का इस्‍तेमाल काफी करते हैं. साबुदाना की खिचड़ी काफी कॉमन है जिसे घर घर में व्रत के खाना के तौर पर खाया जाता है. ऐसे में एक जैसी रेसिपी खाकर अगर आप बोर हो चुके हैं और इन दोनों के इस्‍तेमाल से नई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं एक बार साबुदाना आलू से बनने वाली टेस्‍टी फ्राई घर पर बनाएं और खाएं.

सावन के पावन महीने में उपवास के दौरान कई बार मन हल्का और स्वादिष्ट नाश्ता खाने का करता है. ऐसे में साबूदाना फ्राइज एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यह रेसिपी स्वाद के साथ-साथ एनर्जी से भी भरपूर होती है और उपवास के नियमों के अनुसार पूरी तरह फिट भी है. आइए जानें इसे बनाने का आसान तरीका.

साबूदाना पोटैटो फ्राइज रेसिपी-

सामग्री:
साबूदाना– 1 कप
उबले हुए आलू– 2 मध्यम आकार के
सेंधा नमक – स्वादानुसार
हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
जीरा – आधा चम्मच
हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
अरारोट या सिंघाड़े का आटा – 1-2 चम्मच (बाइंडिंग के लिए)
तेल – तलने के लिए

बनाने की विधि:
-सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए या रातभर पानी में भिगो दें. भीगने के बाद इसका पानी निकाल दें और कुछ देर सूखने के लिए रख दें ताकि अतिरिक्त नमी निकल जाए.

-अब एक बड़े बाउल में भिगोया हुआ साबूदाना डालें और उसमें उबले हुए आलू मैश करके मिलाएं.

-इस मिश्रण में बारीक कटी हरी मिर्च, सेंधा नमक, जीरा, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें.

-सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. यदि मिश्रण थोड़ा गीला लगे और आकार बनाने में दिक्कत हो रही हो, तो उसमें अरारोट या सिंघाड़े का आटा मिला लें. इससे मिक्सचर अच्छे से बाइंड हो जाएगा.

-अब इस मिक्सचर से फ्राईज जैसी लंबी शेप तैयार करें. आप चाहें तो टिक्की जैसी भी बना सकते हैं.

-एक कढ़ाई में तेल गरम करें. तेल गरम होने पर मीडियम आंच पर एक-एक करके साबूदाना फ्राइज को डालें और सुनहरा, कुरकुरा होने तक तलें.

-गरमा-गरम साबूदाना फ्राइज को व्रत में खाई जाने वाली हरी चटनी या ठंडी दही के साथ परोसें.

यह स्वादिष्ट और कुरकुरी डिश न केवल व्रत को खास बनाएगी, बल्कि पूरे परिवार को भी बेहद पसंद आएगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment