Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

SBI vs Post Office FD Calculator: सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी (Fixed Deposit) में निवेश करते हैं. आम निवेशक बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एफडी स्कीम में निवेश करते हैं. क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की एफडी में से किस ऑप्शन में निवेश करने पर बेहतर विकल्प मिलता है?

SBI की एफडी दरें-
7 से 45 दिन- 3.5 फीसदी
46 से 179 दिन- 5.5 फीसदी
180 से 210 दिन- 6.25 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम- 6.5 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम- 6.8 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 7 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम- 6.75 फीसदी
5 साल से 10 साल तक- 6.5 फीसदी

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) यानी टीडी नाम से बचत योजना चलाई जा रही है. यह योजना एफडी के जैसे ही होती है. पोस्ट ऑफिस की टीडी में केवल 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों के बारे में-

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (1 साल)- 6.9 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (2 साल)- 7.0 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (3 साल)- 7.1 फीसदी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (5 साल)- 7.5 फीसदी

5 साल की एफडी/टाइम डिपॉजिट पर पोस्‍ट ऑफिस में SBI से ज्‍यादा मुनाफा
अगर आप 5 सालों के लिए एसबीआई में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 6.5 फीसदी के हिसाब से 76,084 रुपये का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह आपको कुल 2,76,084 रुपये मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे. अगर आप 5 सालों के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से 89,990 रुपये का ब्‍याज मिलेगा. इस तरह आपको कुल 2,89,990 रुपये मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Post Office, Sbi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment