[ad_1]
Last Updated:
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की मकसूदापुर चीनी मिल पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. किसानों का करीब ₹150 करोड़ गन्ना भुगतान बकाया होने पर एडीएम अरविंद कुमार ने मिल में छापा मारकर एक लाख क्विंटल चीनी से …और पढ़ें

शाहजहांपुर में चीनी मिल को सील कर दिया है.
हाइलाइट्स
- मकसूदापुर चीनी मिल पर प्रशासन का छापा
- 1 लाख क्विंटल चीनी सील की गई
- किसानों का 150 करोड़ रुपये बकाया
रामविलास सक्सेना
शाहजहांपुर: जिले में मकसूदापुर चीनी मिल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. मकसूदापुर चीनी मिल ने किसानों से 2024-25 के पेराई सत्र में गन्ना तो लिया, लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं किया है. मिल पर किसानों का लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये बकाया है, जो दबा हुआ बैठा है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है. शादी- ब्याह के सीजन में किसान पैसों के लिए मोहताज हैं, लेकिन चीनी मिल प्रबंधन लगातार भुगतान करने में आनाकानी करता रहा.
सरकारी आदेशों के बावजूद जब चीनी मिल प्रशासन ने किसानों की परेशानियों को अनदेखा किया, तो जिले के एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर मकसूदापुर चीनी मिल में घुसकर चीनी की गोदाम को सील कर दिया. इस गोदाम में लगभग 1 लाख कुंतल चीनी भरी हुई थी. प्रशासन की इस कार्रवाई से चीनी मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
17 करोड़ रुपए का ब्याज भी बकाया
यह पहली बार नहीं है जब मकसूदापुर चीनी मिल ने किसानों के भुगतान में देरी की हो. चार साल पहले भी इस मिल ने करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं किया था, जिसके ऊपर लगभग 17 करोड़ रुपए का ब्याज भी बकाया है. प्रदेश शासन और गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव ने कई बार चीनी मिल को भुगतान करने के निर्देश दिए, लेकिन मिल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. किसानों की मजबूरी को समझते हुए और शासन के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है. एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि किसानों का हित सर्वोपरि है और प्रशासन इस दिशा में पूरी तत्परता से काम कर रहा है.
जो भी किसानों के साथ अन्याय करेगा, उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा
इस कार्रवाई से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि लंबे समय से वे अपने मेहनताना की इंतजार में थे. प्रशासन ने साफ कहा है कि किसानों का कोई भी अधिकार हरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे किसी भी कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मकसूदापुर चीनी मिल की इस कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन का स्पष्ट रवैया है कि जो भी किसानों के साथ अन्याय करेगा, उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में किसानों के बकाए भुगतान की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
सरकारी आदेशों को नहीं माना, ऐसे में यह कार्रवाई की गई
एडीएम फाइनेंस अरविंद कुमार ने कहा है कि चीनी मिल को कई बार पत्र भेजा गया था, लेकिन उसने सरकारी आदेशों को नहीं माना, ऐसे में यह कार्रवाई की गई है. किसानों को उनका पैसा तुरंत दिलाया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएम ने आदेश दिए हैं, ऐसे में अब चीनी मिल को बकाया भुगतान करना ही होगा. किसानों को लेकर उसका रवैया ठीक नहीं है, ऐसे में प्रशासन इस बारे में अन्य पहलुओं पर भी विचार कर रहा है.
[ad_2]
Source link