[ad_1]
Last Updated:
Smooth Shave Every Time: अगर आप रोज शेविंग करते हैं और हर बार कट लग जाता है, तो कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए. 5 आसान और असरदार शेविंग टिप्स आपकी दाढ़ी बनाने की प्रक्रिया को सुरक्षित और आसान बना सकते हैं.

हाइलाइट्स
- चेहरे को हमेशा गुनगुने पानी से धोकर शेव करनी चाहिए.
- अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल का उपयोग करें.
- बालों की दिशा में ही रेजर चलाएं, तो कट नहीं लगेगा.
शेव करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ और गीला करें
शेविंग से पहले चेहरा गुनगुने पानी से धोना बहुत जरूरी होता है. यह न सिर्फ स्किन के पोर्स को खोलता है, बल्कि दाढ़ी के बालों को मुलायम भी करता है. इससे रेजर आसानी से चलता है. चाहें तो शेविंग से पहले गरम तौलिए से कुछ मिनट के लिए चेहरे को ढक सकते हैं, जिससे बाल और त्वचा दोनों नरम हो जाते हैं.
अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम या जेल इस्तेमाल करें
हमेशा अच्छा और साफ रेजर का इस्तेमाल करें
ब्लंट या पुराने रेजर से कट लगने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए जब भी शेव करें, यह सुनिश्चित करें कि रेजर का ब्लेड तेज हो और जंग न लगी हो. एक ही ब्लेड का बार-बार उपयोग करने से बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं, जिससे इन्फेक्शन और स्किन इरिटेशन हो सकता है. ऐसे में कुछ शेव बाद रेजर का ब्लेड बदल दें और उसे साफ रखें.
बालों की दिशा में शेव करें, उल्टा नहीं
शेविंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें
शेविंग के बाद स्किन थोड़ी सूखी और संवेदनशील हो जाती है. ऐसे में किसी माइल्ड आफ्टरशेव या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी है. इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और रैशेज या जलन से बचाव होता है. अगर संभव हो तो एल्कोहल-फ्री आफ्टरशेव ही इस्तेमाल करें जिससे त्वचा ड्राई न हो.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link