[ad_1]
Last Updated:
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ ने दर्शकों के बीच सही तालमेल बना लिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं, चलिए बताते हैं पांचवे दिन फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार किया.

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं.
हाइलाइट्स
- आमिर खान की फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं.
- पांचवे दिन चौथे दिन से ज्यादा रही कमाई.
- फिल्म ने 5 दिनों में ही कमाई के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ा.
नई दिल्ली. आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के महज पांच दिनों में शानदार कमाई कर फिल्मी गलियारों में हलचल मचा दी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि ये तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. सोमवार के बाद फिल्म ने मंगलवार को भी अच्छी कमाई की है. आमिर खान की इस फिल्म ने कमाई के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ दिया है. 2022 की रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ₹ 61.36 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अब तक ऐसी रही कमाई
पहले दिन (शुक्रवार): 10.7 करोड़ रुपये
तीसरे दिन (रविवार): 27.25 करोड़ रुपये
पांचवे दिन (मंगलवार): 8.5 करोड़ रुपये
फिल्म की कहानी
हालात ऐसे बनते हैं कि कोर्ट उन्हें कम्युनिटी सर्विस के तहत मानसिक रूप से विशेष बच्चों की बास्केटबॉल टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी सौंप देता है. यहां से शुरू होती है उनके जीवन की असली परीक्षा और खुद को बदलने की प्रेरक कहानी.
लोगों को पसंद आई कहानी
फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन और आमिर खान की परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘सितारे जमीन पर’ कितनी तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link