Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sitaare Zameen Par Box Office Colection Day 6 : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 6 दिनों में ₹82.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वीकडेज में भी इसकी कमाई दमदार रही है. आइए जानते हैं छटे दिन का आकड़ा-

Sitaare Zameen Par Collection Day 6 : ‘जाट’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी आमिर की फिल्म? कछुए की रफ्तार से कर डाली मोटी कमाई

आमिर की फिल्म का छटे दिन का कलेक्शन…(फोटो साभार- imdb)

हाइलाइट्स

  • 6 दिन में ₹82.40 करोड़ की कमाई
  • ‘जाट’ से सिर्फ ₹8 करोड़ पीछे
  • 91% बजट रिकवरी हो चुकी है

Sitaare Zameen Par Box Office Colection Day 6 : आमिर खान की तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए हुई और ये फिल्म लोगों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार छाप छोड़ रही है. 20 जून को रिलीज हुई इस स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा ने पहले ही दिन से सिनेमाघरों में रौनक ला दी. खास बात ये है कि वीकडेज में भी फिल्म ने अपना जलवा बनाए रखा है, जो आज के दौर में बेहद कम देखने को मिलता है.

फिल्म का शुरुआती ट्रेंड देखकर कहा जा रहा था कि ये एवरेज परफॉर्म करेगी, लेकिन आमिर खान ने अपने नाम की तरह एक बार फिर ‘परफेक्शन’ के साथ वापसी की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

अब तक का कुल कलेक्शन  

पहला दिन: ₹10.7 करोड़
दूसरा दिन: ₹20.2 करोड़
तीसरा दिन: ₹27.25 करोड़
चौथा दिन: ₹8.5 करोड़
पांचवां दिन: ₹8.5 करोड़
छठा दिन: ₹7.25 करोड़
कुल कमाई (6 दिन): ₹82.40 करोड़

‘जाट’ को टक्कर देने से चंद कदम दूर

इस जबरदस्त कमाई के साथ ‘सितारे जमीन पर’ साल 2025 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं अब इसका अगला टारगेट है ‘जाट’, जिसने कुल ₹90.34 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म अगर गुरुवार को 8 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है, तो ये सीधे टॉप 7 में जगह बना लेगी.

बजट रिकवरी भी हुई लगभग पूरी

ये फिल्म लगभग ₹90 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. ऐसे में 6 दिनों में ₹82.4 करोड़ की कमाई करना एक बड़ी उपलब्धि है. मतलब ये कि फिल्म ने 91% बजट की वसूली कर ली है. अगर यही रफ्तार रही, तो दूसरे शुक्रवार तक फिल्म लागत निकाल लेगी और ‘हिट’ का तमगा भी मिल सकता है.

‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ एक वापसी नहीं, बल्कि आमिर खान के फैनबेस के लिए एक जश्न है. कहानी, परफॉर्मेंस और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि आने वाले दिनों में और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
homeentertainment

SZP Collection Day 6 : आमिर खान की फिल्म ने 6 दिन में पहुंची ₹82 करोड़ के पार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment