[ad_1]
Last Updated:
Snacks Corner: सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर ₹10 में दो समोसे के नाम से मशहूर है. यहां ₹10 में आपको दो आलू गुंडा, मिर्ची भजिया और दो समोसे मिलते हैं. इस समोसा कचौड़ी सेंटर में दो से तीन प्रकार की स्वादिष्ट चटनिय…और पढ़ें

स्वादिष्ट समोसा
हाइलाइट्स
- राजनांदगांव के जयस्तंभ चौक पर है सोनू-मोनू समोसा दुकान
- यहां ₹10 में मिलती है दो समोसे और विभिन्न चटनियां
- सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है दुकान
राजनांदगांव. राजनांदगांव शहर के जयस्तंभ चौक में स्थित सोनू मोनू समोसा दुकान पर आपको ₹10 में दो समोसे विभिन्न प्रकार की चटनियों के साथ मिलते हैं. यहां के समोसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस दुकान पर आलू गुंडा, बड़ा और अन्य स्वादिष्ट चीजें भी मिलती हैं.
लगभग 6 सालों से चल रही है दुकान
सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर ₹10 में दो समोसे के नाम से मशहूर है. यहां ₹10 में आपको दो आलू गुंडा, मिर्ची भजिया और दो समोसे मिलते हैं. जयस्तंभ चौक में स्थित इस दुकान के संचालक सूर्यकांत सोनी और दुष्यंत कुमार ने लोकल 18 को बताया कि उनकी दुकान का नाम सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर है. यह दुकान लगभग 6 सालों से चल रही है.
कचौड़ी समोसा सेंटर को मिल रहा लोगों का प्यार
यहां समोसा, आलू गुंडा, कचौड़ी, बड़ा, मिर्ची भजिया, बालूशाही, गुजिया, खाजा और बूंदी लड्डू मिलते हैं. यहां दो से तीन प्रकार की चटनी दी जाती है, जिसमें मिर्च और मीठी चटनी शामिल हैं. समय-समय पर टमाटर और अन्य चटनियां भी दी जाती हैं. उनका पूरा परिवार इस दुकान में काम करता है. सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर की दो और दुकानें ममता नगर और चिखली में भी हैं. इसी से उनके पूरे परिवार का गुजर-बसर हो रहा है और लोगों का प्यार इस कचौड़ी समोसा सेंटर को मिल रहा है.
हमेशा लगी रहती है लोगों की भीड़
इस समोसा कचौड़ी सेंटर में दो से तीन प्रकार की स्वादिष्ट चटनियां मिलती हैं. यहां के समोसे, आलू गुंडा और अन्य चीजें खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. कम रेट होने के कारण सुबह से ही इस दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो देर रात तक बनी रहती है.
कम दाम होने के कारण ज्यादा बिक्री
शहर के सोनू मोनू समोसा कचौड़ी सेंटर में कम दाम होने के कारण मध्यम वर्ग, मजदूर वर्ग और अन्य वर्ग के लोग यहां आते हैं और स्वादिष्ट आलू गुंडा, समोसा, भजिया और अन्य चीजों का स्वाद लेते हैं. सुबह 8 बजे से दुकान खुल जाती है और रात 10 बजे तक चलती है. सुबह से ही लोगों की भीड़ इस दुकान पर लगी रहती है.
[ad_2]
Source link