[ad_1]
Last Updated:
Sonal Raghuwanshi-Raj News : मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में राज कुशवाह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. राज की मां और बहन का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है. राज इंदौर में…और पढ़ें

राजा मर्डर केस में आरोपी नंबर 1 राज की मां और बहन ने उसे निर्दोष बताया है.
हाइलाइट्स
- राज कुशवाह की मां और बहन ने उसे निर्दोष बताया.
- मेघालय पुलिस ने राज कुशवाह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया.
- राज की मां ने कहा, “मेरा बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता.”
तुषार कंछल
इंदौर: मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी नंबर 1 और मास्टरमाइंड राज कुशवाह और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राज कुशवाह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि उसकी मां और बहन इंदौर में रहती हैं. गिरफ्तारी के बाद मां और बहन का बयान सामने आया है. राज की गिरफ्तारी उसके दोस्त के घर से हुई है. राज की मां कैमरे के सामने जोर-जोर से रो रही थीं, जबकि बहन रो-रोकर कह रही थी कि उसका भाई निर्दोष है. गौरतलब है कि मेघालय पुलिस ने राज कुशवाह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ सोनम रघुवंशी का संबंध जोड़ा जा रहा है. राज इंदौर में ही सोनम के भाई की कंपनी में काम करता था. मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को शिलांग ले गई है.
किसी को नंगे पैर देखता था तो…, वो ऐसा कैसे कर सकता है
मां ने कहा कि मेरा बेटा सोनम के भाई की कंपनी में काम करता था. सोनम भी वहां काम करती थी. साथ काम करते थे तो बातचीत होती थी. मेरे बेटे को झूठा फंसा दिया गया है. वह सिर्फ 20 साल का है. वह ऐसा बच्चा था कि अगर कोई सब्जी बेचने वाला खाली पैर दिखता था तो अपना चप्पल दे देता था. मैं उसे समझाती थी, कि बेटा मैं इतनी अमीर नहीं हूं चप्पल बांटती रहूं. मैं तुझे भी नई चप्पल नहीं दिलाऊंगी. मेरा बेटा किसी को तकलीफ में नहीं देख सकता. वो किसी कि हत्या कैसे कर सकता है? मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरे बच्चे को बेकसूर साबित कर दें.
विक्की और राज दोनों बेकसूर, वो किसी की हत्या नहीं करवा सकते
राज की बहन ने कहा, “मेरा भाई बेकसूर है. वह किसी की हत्या नहीं करवा सकता है. विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं. वे ऐसा कभी नहीं कर सकते. मेरा भाई राज कहीं नहीं गया. आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं. मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए. हमारा गांव रामपुर है, जो गाजीपुर के आगे है. मेरे भाई को छोड़ दें, वह निर्दोष है. उसने नए कपड़े पहने थे क्योंकि मंदिर जाना था. रात होने की वजह से विक्की के यहां रुका था.”
[ad_2]
Source link