Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अक्षय कुमार ने शिवरात्रि से पहले ‘महाकाल चलो’ गाना रिलीज किया, जिसमें वे भक्ति में लीन दिख रहे हैं. गाने को पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस के साथ अक्षय कुमार ने गाया है. उन्होंने अपने इस गाने से महाकाल भक्ति की तर…और पढ़ें

Song Out: शिव भक्ति में लीन दिखे अक्षय कुमार, महाशिवरात्री से पहले रिलीज हुआ ‘महाकाल चलो’

अक्षय कुमार का नया गाना आउट हो गया है.

नई दिल्ली. एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार ने शिवरात्री से पहले भक्ति में लीन अपना गाना ‘महाकाल चलो’ रिलीज कर दिया है. महाकाल को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार के साथ पलाश सेन और विक्रम मोंट्रोस ने मिलकर गाया है. गाने में संगीत विक्रम मोंट्रोस ने दिया है. वहीं, बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. ‘महाकाल चलो’ गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है. महाकाल को समर्पित यह गाना आज मंगलवार को रिलीज हो चुका है.

इस गाने में अक्षय कुमार भक्ति में लीन दिख रहे हैं. वो शिवलिंग को दूध चढ़ाते और शिवलिंग के साथ चिपके हुए दूध और जल से नहाते दिख रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, ‘शिव भक्ति में एक और कदम ‘महाकाल चलो’. उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते समय महसूस किया, वही आप भी महसूस करेंगे’.

पलाश ने की अक्षय कुमार के गाने की तारीफ
वहीं, गाने में अक्षय का साथ देने वाले गायक-संगीतकार पलाश सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अक्षय कुमार से मिले सपोर्ट के लिए अपने आभार व्यक्त करते नजर आए. पलाश सेन ने न केवल अक्षय को बेहतरीन एक्टर बल्कि शानदार कॉमेडियन भी बताया.

यहां देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment