Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Noida News: सड़क पर लगे कई पोस्टर आपने देखें होंगे. लेकिन इन दिनों हर कोई ‘SORRY BUBU’ वाले पोस्टर की चर्चा कर रहा है. नोएडा-मेरठ में गली-गली ये पोस्टर लगे हुए हैं.

X

‘SORRY BUBU’ …अब ये क्या बवाल है? नोएडा से मेरठ तक लगे अजीबोगरीब पोस्टर, पुलिस के भी छूटे पसीने

अजब गजब: नोएडा से मेरठ तक “SORRY BUBU” वाले पोस्टर वायरल, पुलिस के छूटे पसीने

हाइलाइट्स

  • नोएडा-मेरठ में ‘SORRY BUBU’ पोस्टर चर्चा में.
  • पोस्टर लगाने वाले की पहचान में जुटी पुलिस.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्टर की तस्वीरें.

Noida News: ‘SORRY BUBU’ …अब ये क्या है. आखिर कोई गली-गली में ये पोस्टर क्यों लगाएगा? नोएडा से लेकर मेरठ तक आपको ये अजीबोगरीब पोस्टर देखने के लिए मिल जाएंगे. लोग इन पोस्टर को देख अटकलें लगा रहे हैं. खासतौर पर नोएडा के सेक्टर 37 बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर लगे ये पोस्टर लोगों को देखने के लिए मिल रहे हैं.

किसने लगाए ‘SORRY BUBU’ के पोस्टर
सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं. अब नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारी जल्द ही इस रहस्यमयी पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान करने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, अभि तक ये काम करने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

मिस्ट्री बनी ‘बुबु’ की पहचान
इस अनोखे पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे किसी प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका से माफी मांगने का जरिया मान रहे हैं, तो कुछ इसे किसी बड़े मार्केटिंग कैंपेन का हिस्सा बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी फिल्म, वेब सीरीज या ब्रांड प्रमोशन की रणनीति भी हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसके पीछे कौन है और इसका मकसद क्या है.

इसे भी पढ़ें – मालदीव से आई एक कॉल ने इस परिवार का सब उजाड़ दिया! रो-रोकर बुरा हाल, क्यों काट रहे दफ्तरों के चक्कर?

पुलिस की कार्रवाई जारी
नोएडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाना गैरकानूनी है. ऐसे में जिसने भी यह पोस्टर लगाए हैं, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है, और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर SORRY BUBU के पीछे कौन है और इसके लगाने का उद्देश्य क्या था.

homeuttar-pradesh

‘SORRY BUBU’ …अब ये क्या बवाल है? नोएडा से मेरठ तक लगे अजीबोगरीब पोस्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment