Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Special Ops 2 Web Series Review: जिस वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर उसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. यह सीजन शानदार होने के साथ दिलचस्प भी …और पढ़ें

Special Ops 2 Web Series Review: थोड़ा अलग है केके मेनन का नया मिशन, रोचक है नया सीजन

जियो हॉटस्टार पर शुरू हो गई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की स्ट्रीमिंग.

स्पेशल ऑप्स 2 (जिओ हॉटस्टार) 4

18 जुलाई 2025|हिंदी7 एपिसोड|एक्शन थ्रिलर

Starring: के के मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, प्रकाश राज और अन्यDirector: नीरज पांडेMusic: अद्वैत नेमलेकर

Watch Trailer

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके हर सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इन्हीं में से एक है जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’. इसके नए सीजन ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की स्ट्रीमिंग 18 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और मुझे पता है आप जानना चाह रहे होंगे कि यह सीजन कैसा है? नीरज पांडे अपनी एक्शन थ्रिलर फ्रैंचाइजी की नई कड़ी ‘स्पेशल ऑप्स 2’ के साथ लौटे हैं. रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह की भूमिका में के के मेनन के साथ नए सीजन में आपको इस बार बहुत कुछ अलग देखने को मिलने वाला है.

इस बार मेनन के साथ करण टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम, शिखा तलसानिया, विनय पाठक, परमीत सेठी और कालीप्रसाद मुखर्जी जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं, साथ ही ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में हैं. यहां मैं बताना चाहूंगा का ‘स्पेशल ऑप्स 2’ अपने पहले सीजन से काफी अलग है, और बात करें रोमांच, सस्पेंस और एक्शन की तो इसमें कोइई कमी नहीं है. पिछला सीजन जहां आतंकवादी हमलों पर आधारित था, वहीं नया सीजन साइबर वॉर के इर्द-गिर्द घूमता है. तो चलिए आपको बताते हैं नए सीजन की कहानी के बारे में…

कहानी की शुरुआत भारत के एक बड़े वैज्ञानिक डॉ. पीयूष भार्गव (आरिफ जकारिया) के अपहरण और एक शीर्ष खुफिया अधिकारी की हत्या से शुरू होती है, जिसके बाद एक हाई लेवल मीटिंग होती है. अब डॉ. भार्गव को वापस भारत लाने की जिम्मेदारी हिम्मत सिंह को दी जाती है. अब हिम्मत और उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि न उन्हें किडनैपर का मकसद पता है और न ही इसके पीछे के मास्टरमाइंड के बारे में कोई जानकारी है. इस बार सीरीज को काफी बड़े पैमाने में शूट किया गया है, जिसमें कई बड़े-बड़े देश शामिल हैं और इससे सीरीज का वजन भी काफी बढ़ गया है. इस बार सीजन बिलकुल हॉलीवुड स्टाइल में शूट किया गया है.

चूंकि हिम्मत सिंह के पास ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए मिशन की जिम्मेदारी मिलते ही वह अपने सारे एजेंट्स को काम पर लगा देता है. अब सवाल ये है कि क्या इस नए मिशन में हिम्मत सिंह सफल हो पाता है? क्या उसे वैज्ञानिक डॉ. पीयूष भार्गव को वापस भारत लाने में सफलता मिलती है? यह जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी. बता दें, इस सीजन में कुल 7 एपिसोड हैं, लेकिन अगर आप इसे देखने बैठ जाएंगे तो आखिरी एपिसोड देखे बिना उठ नहीं पाएंगे.

मेनन ने हमेशा की तरह हिम्मत की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है, और निर्माता-निर्देशक नीरज का जासूसी कहानी कहने का बेजोड़ कौशल. नीरज ने एक ऐसी थ्रिलर प्रस्तुत की है जो देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है, साथ ही मानवीय भावनाओं को भी बरकरार रखती है. उन्होंने अपने लेखकों बेनजीर अली फिदा और दीपक किंगरानी के साथ मिलकर एक ऐसी सीरीज बनाई है, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

वैसे, इस नए सीजन में आपको एक्शन थोड़ी कम ही देखने को मिलेगा, लेकिन कहानी काफी दमदार है जो इसे काफी रोचक बनाता है. छायांकन भी अद्भुत है जो आपको पहले एपिसोड से आखिरी तक बांधे रखता है. सीरीज में के के मेनन के साथ-साथ विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज का काम भी आपको काफी पसंद आने वाला है. सभी ने अपने किरदारों में जान डाल दी है.

Pratik Shekhar

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें

homeentertainment

Special Ops 2 Web Series Review: थोड़ा अलग है केके मेनन का नया मिशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment