[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi capitals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट झटके.

दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत.
हाइलाइट्स
- दिल्ली ने हैदराबाद को हराया, लगातार दूसरी जीत.
- मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
- कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट चटकाए.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi capitals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो उनपर भारी पड़ गया. मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की टीम 163 पर ही सिमट गई. चेज करते हुए दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में अभिषेक रन आउट हो गए. स्टार्क के अगले ओवर में इशान ने बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. स्टार्क ने हेड को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को चौथा झटका दिया.
सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिक क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन पर समेट दिया. स्टार्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर पांच जबकि कुलदीप ने 22 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में पवेलियन लौट गई.
डुप्लेसी की शानदार फिफ्टी
चेज करते हुए दिल्ली ने 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. दिल्ली के लिए लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जैक फ्रैजर ने ओपनिंग करते हुए 32 गेंदों में 38 रन बनाए. उनके साथ आए फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. इसके बाद अभिषेक पोरेल ने 18 में 34, राहुल ने 5 बॉल में 15 और फिर ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 21 रन ठोके और टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद के लिए सिर्फ जीशान अंसारी ने 3 विकेट झटके.
[ad_2]
Source link