नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी का शेयर CLSA, गोल्डमैन सॉक्स, जेफरीज और नोमुरा जैसे विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज का फेवरेट बन गया है. बैंक के तिमाही प्रदर्शन से गदगद ब्रोकरेज ने एचडीएफसी बैंक शेयर पर बुलिश रुख अपनाया है. बैंक ने उम्मीद के मुताबिक ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है और टैक्स रिवर्सल के चलते प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) और मुनाफे में अनुमान से बेहतर नतीजे दर्ज किए हैं. इस वजह से ब्रोकरेज ने एचडीएफस बैंक शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है.
आज सोमवार 21 जुलाई को एचडीएफसी बैंक शेयर करीब दो फीसदी के उछाल के साथ 1994 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर 2.34 फीसदी उछल चुका है. साल 2025 में इसने निवेशकों को 12 फीसदी रिटर्न दिया है तो पिछले एक साल में इसकी कीमत में 21.38 फीसदी की वृद्धि हुई है.
एचडीएफसी बैंक शेयर का टारगेट प्राइस क्या है?
जेफरीज ने बैंक के शेयर का टारगेट बढ़ाकर ₹2,400 कर दिया है. इसके अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR) का मूल्य 92 डॉलर तय किया है. सोमवार को बैंक का शेयर ₹1,991.90 पर 1.76% ऊपर बंद हुआ. गोल्डमैन सॉक्स ने कहा कि बैंक का प्रदर्शन उसके अनुमान के अनुरूप रहा है. उसने कहा कि अब बैंक लोन ग्रोथ के अपने गाइडेंस को पूरा करने की स्थिति में है और H2 में बेहतर NIM व ऑपरेटिंग लीवरेज से मुनाफा और बढ़ेगा. ब्रोकरेज ने FY25 में 12% और FY27 में 20% ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान जताया है. गोल्डमैन सैक्स ने बैंक पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग देते हुए टारगेट ₹2,327 तय किया है.
सीएलसीए की राय
CLSA ने कहा कि बैंक का NII और PPOP क्रमशः 2% और 10% उसके अनुमान से बेहतर रहा. डिपॉजिट ग्रोथ और NIM प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहे. CLSA ने कहा कि बड़े बैंकों में 15bps की NIM गिरावट की उम्मीद थी, लेकिन एचडीएफसी बैंक ने केवल 11bps की गिरावट दिखाई, जो बेहतर है. CLSA ने अपना टारगेट ₹2,200 से बढ़ाकर ₹2,300 किया है और O-PF रेटिंग बरकरार रखी है.
नोमुरा ने कहा कि वह HDFC बैंक को जून 2027 BVPS के 2.3 गुना वैल्यू पर आंक रहा है और उसका नया टारगेट ₹2,190 है, जो पहले ₹2,140 था. ब्रोकरेज ने बैंक की सब्सिडियरी वैल्यू ₹240 प्रति शेयर आंकी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)