[ad_1]
Last Updated:
Success Story Amethi : ये कहानी एक ऐसे बेरोजगार की है, जो कभी एक अदद नौकरी के लिए परेशान था. दैनिक खर्च निकालना मुश्किल हो रहा था. आज खुद दूसरों को रोजगार दे रहा है. लाखों की कमाई होती है. बना ही कुछ ऐसी चीज रहा है.
अमेठी. ये कहानी है एक ऐसे बेरोजगार शख्स की, एक आइडिया ने जिसकी किस्मत बदल दी. कहानी उस शख्स की जो कभी नौकरी के लिए खुद दर-दर भटक रहा था और आज खुद दूसरों को रोजगार दे रहा है. आज वो घर के उपयोग में इस्तेमाल होने वाले उपयोगी सामानों को तैयार कराता है. इस काम से घर बैठे पैसे पीट रहा है. अमेठी जिले के जगदीशपुर के रहने वाले अमर भारती घर में यूज होने वाले डिटर्जेंट पाउडर, ब्यूटी प्रोडक्ट, साबुन, शैंपू, हैंड वॉश, टॉयलेट क्लीनर और फिनाइल समेत कई उपयोगी सामान तैयार करते हैं. इनकी बिक्री से उन्हें सालभर में लाखों रुपए की कमाई होती है. इस काम से वे दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं.
कहां पहुंचाते हैं माल
लोकल 18 से बातचीत में अमर भारती बताते हैं कि पहले उनके जीवन में बेरोजगारी का दौर था. काम की समस्या थी. रोजगार न होने से परेशानी थी. दैनिक जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती थीं. फिर उन्होंने खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर अपने खुद का रोजगार शुरू किया. उन्हें पहले तो इतना फायदा नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे उनके प्रोडक्ट की पहचान जब बढ़ गई तो उन्हें फायदा होने लगा. अमर हर प्रोडक्ट को तैयार कर अपने कारखाने में ही उसकी पैकिंग करते हैं, फिर उसे बाजारों तक या फिर जहां जरूरत होती है, लोगों की डिमांड के अनुसार, उसे पहुंचते हैं. आज उन्हें इससे लाखों में फायदा हो रहा है.
सरकार भी कर रही मदद
एक दिन में एक डेढ़ हजार रुपए का फायदा हो जाता है. सीजन में ये कमाई दो से ढाई हजार रुपए भी हो जाती है. इस तरह साल में उन्हें लाखों रुपए का फायदा हो रहा है. इस काम से दूसरे लोगों को भी रोजगार मिला है और सबको फायदा हो रहा है. सरकार की तरफ से भी मदद मिलती रहती है. इससे भी राह आसान हुई है.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
[ad_2]
Source link