Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Summer Vacation Plan: हर व्यक्ति गर्मियों की छुट्टी में अपने परिवार के साथ घूमना-फिरना चाहता है. बच्चों के लिये गर्मी की छुट्टी किसी स्वर्णिम काल से कम नहीं होती. गर्मी की दो महीने की छुट्टी में बच्चों के खुशियों के पंख लग जाते हैं. पूरी साल बच्चे इन छुट्टियों का इंतजार सिर्फ इसलिये करते हैं जिससे वह समय आने पर घूम सकें.

घर के बुजुर्गों के लिये समस्या : जब भी घूमने का प्लान बनता है तो सबसे बड़ी समस्या आती है कि घर के बड़े बुजुर्ग कैसे जा पाएंगे. कहीं अधिक सीढ़ीयां तो कहीं ट्रैन का सफर ना होना बड़े बुजुर्गों की सबसे बड़ी समस्या है.ज्यादा सीढ़ियों पर चढ़ाई ना कर पाने की बजह से प्लान कैंसिल हो जाता है. आज हम आपको भारत में उन आसान 10 तीर्थ और पर्यटन स्थल के बारे में बता रहे हैं.जहां आप आसानी से जाकर घूम सकते हैं.

Main Door Vastu Tips: मेन गेट की दिशा के अनुसार लगाएं एक चीज, घर का वास्तु दोष होगा दूर, जानें मुख्य द्वार का वास्तु नियम

1. वाराणसी : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में भगवान भोलेनाथ का ज्योतिर्लिंग स्थापित है एवं वहां घूमने के लिये सारनाथ, नजदीक मे विंध्याचल एवं प्रयागराज संगम भी है. वाराणसी की अस्सी घाट की आरती के साथ वहां अन्य घाटों का सौंदर्य आकर्षण का केंद्र है.यहां आप ट्रेन से जाकर लोकल ऑटो या रिक्शा या लोकल बस से भी घूम सकते हैं.यहां घूमने के लिये 3-4 दिन का समय चाहिये होता है.

2. ⁠मथुरा : उत्तर प्रदेश में ही मथुरा तीर्थ अपनी सुंदरता और प्रेमी प्रेमिकाओं के लिये खासा आकर्षण का केंद्र है. यहां शहर मे जन्मभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर के साथ वृंदावन मे विहारी जी, रंग जी, चंन्द्रोदय मंदिर, प्रेम मंदिर के अलावा इस्कॉन टेम्पल लोगों में बहुत भक्ति भाव और रस की अनुपम छटा बिखेरता है. रेल से पहुंचने के बाद यहां आप रिक्शा और ऑटो से आसानी से सब घूम सकते हैं.मथुरा के नजदीक गोवर्धन,वरसाना,रमण रेती, गोकुल आदि घूमने के लिये काफी अच्छी और सस्ती जगह हैं.

3. ⁠कैंची धाम मंदिर : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित नीम करोली बाबा का आश्रम पूरे देश में शांति और अध्यात्म का सबसे बड़ा केंद्र है. नीम करोली बाबा हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं और उनके चमत्कार दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हैं.कैंची धाम आश्रम पहुंचने के लिये काठगोदाम रेलवे स्टेशन से किराये की बाइक और स्कूटी के अलावा टेक्सी से केवल 40 से 45 मिनट में पंहुचा जा सकता है. कैंची आश्रम के अलावा वहां थोड़ी दूरी पर काकड़ी घाट,भीम ताल,भवाली,नैनीताल और मुकतेश्वर जैसे विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय पर्यटन स्थल हैं.

Birthday Special: जन्म के दिन से जानें कैसा होगा आपके बच्चे का स्वभाव ! उसके देवता के बारे में भी जानिए

4. ⁠ऋषिकेश : उत्तराखंड हरिद्वार के समीप ऋषिकेश अपनी सुंदरता के लिये पूरी दुनिया में विख्यात है. यहां गंगा की धार इतनी सुंदर है कि उसे देखकर पर्यटकों का मन अपने आप मोह जाता है. भीड़भाड़ से दूर यहां एडवेंचर और एक्टिविटी के लिये आप अपने बच्चों के साथ कितने भी दिन रह सकते हैं आपको यहां इतना अच्छा लगेगा कि आपका आने का ही मन नहीं करेगा.

5. ⁠उदयपुर : राजस्थान में स्थित देश की शान उदयपुर अपने आप में ढेर सारा इतिहास समेटे हुए है.यहां महाराणा प्रताप म्यूजियम,झीलें और एक्टिवटी के अलावा हल्दी घाटी का अपना अलग इतिहास है. यहां नजदीक में ही आप नाथद्वारा जाकर श्रीनाथ जी के दर्शन कर सकते हैं एवं पास ही में स्थित चित्तोड़ का किला यहां का दर्शनीय स्थल है. रास्ते में ही श्री संवारिया सेठ मंदिर देश की आस्था का केंद्र है.

6. ⁠इंदौर : मध्यप्रदेश में स्थित इंदौर शहर के नजदीक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन में महाँकाल मंदिर शिव भक्तों के लिये विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र है.यहां नर्मदा नदी का आकर्षण बहुत ही मनमोहक है.पास ही में इंदौर शहर काफी आधुनिक है.

7. ⁠रामेश्‍वरम : तमिलनाडु के शांत पम्बन द्वीप पर स्थित रामेश्वरम हिंदू धर्म के अनुयायिओं के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है. रामनाथस्वामी मंदिर, भगवान शिव को समर्पित क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिकता का प्रमाण है. मंदिर के समीप ही अग्नि तीर्थम नामक एक पवित्र स्नान घाट बहुत महत्वपूर्ण है. मान्यता है इस पानी में नहाने से लोगों के पाप धूल जाते हैं.

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

8. ⁠पुरी का जगन्नाथ जी मंदिर : ओडिशा के समुन्द्र किनारे पर स्थित पुरी, भगवान जगन्नाथ का प्रसिद्ध मंदिर है. इसके ऊंचे शिखर और जटिल नक्काशी की वजह से यह मंदिर शान और आध्यात्मिकता की भावना देता है. गर्मियों में पुरी के मंदिर नगर में कई त्योहार मनाए जाते हैं.यहां सिविल और अर्कीटेक्चर के छात्रों के लिये सीखने को बहुत कुछ है.

9. ⁠मुरुदेश्वर मंदिर : मुरूदेश्वर मंदिर कर्नाटक में स्थित है. यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची महादेव की प्रतिमा है. यह बहुत ही शांत एक पुस्तक शहर है यहां से अरब सागर आपको आसानी से दिखता है. घूमने के लिए यहां स्टैचू पार्क, मुरूदेश्वर बीच और नेतरानी आईलैंड आकर्षण का केंद्र है.

10. ⁠कोणार्क मंदिर : उड़ीसा में स्थित कोणार्क मंदिर अपनी नक्काशी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इंडियन आर्किटेक्चर का मास्टरपीस कहा जाता है. बहुत ही शानदार नकाशी के 12 जोड़ी पहिए, हॉल ऑफ आफरिंग और इरॉटिक सीन टूरिस्ट को बहुत ही आकर्षित करते हैं. सिविल, आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह सीखने का विशेष केंद्र है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment