Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Best summer wedding hairstyles: आप लहंगा कितना भी महंगा या सुंदर पहन लें लेकिन जबतक हेयरस्टाइल परफेक्ट नहीं होगा तबतक लुक भी अच्छी नहीं आती है. वहीं गर्मियों में हेयरस्टाइल जल्दी बिगड़ जाते हैं, ऐसे में आप यहां…और पढ़ें

X

Summer Wedding Hairstyle: घंटों तक टस से मस नहीं होंगे ये हेयरस्टाइल, शादी से लेकर विदाई तक दिखेंगी गजब

गर्मी की शादियों के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल जो घंटों तक टिके रहें

हाइलाइट्स

  • स्लीक बन गर्मियों में क्लासी और टिकाऊ हेयरस्टाइल है.
  • फिशटेल या डच ब्रेड ट्रेंडी और लंबे समय तक व्यवस्थित रहते हैं.
  • हाई पोनीटेल मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट और पसीने से बचाता है.

Easy bridal hairstyles: गर्मियों में शादी के फंक्शन के दौरान खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हर दुल्हन और मेहमान की चाहत होती है. लेकिन उमस और पसीने की वजह से हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिकाना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए धनबाद की जानी-मानी ब्यूटीशियन ज्योति शर्मा ने कुछ परफेक्ट समर वेडिंग हेयरस्टाइल बताए, जो न सिर्फ अच्छे दिखेंगे बल्कि टिकाऊ भी रहेंगे.

गर्मी की शादियों के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल
1. स्लीक बन (Sleek Bun)
अगर आप क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो स्लीक बन बेस्ट ऑप्शन है. यह चेहरे से बाल हटाकर कूल और कम्फर्टेबल फील देता है. इसे हेयर स्प्रे से सेट करने पर यह लंबे समय तक टिकता है.

2. फिशटेल या डच ब्रेड (Fishtail/Dutch Braid)
ब्रेडेड हेयरस्टाइल गर्मियों में सबसे अच्छे माने जाते हैं. फिशटेल या डच ब्रेड न सिर्फ ट्रेंडी दिखते हैं, बल्कि लंबे समय तक व्यवस्थित रहते हैं. आप इन्हें गजरा या छोटे फूलों से सजाकर ट्रेडिशनल लुक भी दे सकती हैं.

3. हाई पोनीटेल (High Ponytail)
अगर आप मॉडर्न और शार्प लुक चाहती हैं, तो हाई पोनीटेल परफेक्ट हेयरस्टाइल है. यह सभी आउटफिट्स पर अच्छा लगता है और पसीने की समस्या से बचाता है. इसे हेयर जेल या हेयर स्प्रे से सेट करके घंटों तक परफेक्ट रखा जा सकता है.

4. मेसी बन (Messy Bun)
अगर आप नेचुरल और कैजुअल लुक चाहती हैं, तो मेसी बन बेस्ट रहेगा. इसे छोटे फूलों, हेयरपिन या एक्सेसरीज से सजाकर और भी स्टाइलिश बनाया जा सकता है.

5. हाफ अप हाफ डाउन (Half-Up Half-Down)
अगर आप ओपन हेयर लुक पसंद करती हैं लेकिन गर्मी में पूरे बाल खोलकर नहीं रखना चाहतीं, तो यह हेयरस्टाइल परफेक्ट है. इसे वेवी लुक देकर और हेयरपिन या मोतियों की क्लिप से सजाकर एलिगेंट टच दिया जा सकता है.

हेयरस्टाइल को टिकाऊ बनाने के टिप्स:
.हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें – यह बालों को सेट रखने में मदद करता है.
.हल्की और टिकाऊ हेयर एक्सेसरीज चुनें – ताकि हेयरस्टाइल ज्यादा देर तक खराब न हो.
.बालों को पहले से तैयार करें – हेयरस्टाइल बनाने से पहले बालों को धोकर सही से ब्लो-ड्राय करें, ताकि वे ज्यादा देर तक टिके रहें.

homelifestyle

घंटों तक टस से मस नहीं होंगे ये हेयरस्टाइल, शादी से लेकर विदाई तक दिखेंगी गजब!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment