Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन हो गया. वह 53 साल के थे. जानिए किस वजह से गई जान.

Sunjay Kapur Death Reason: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का कैसे हुआ निधन, क्या है मौत का कारण?

करिश्मा कपूर के साथ संजय कपूर की दूसरी शादी थी, जो कुछ साल बाद ही टूट गई.

हाइलाइट्स

  • संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन हुआ.
  • पोलो खेलते वक्त हुआ निधन.
  • संजय कपूर 53 साल के थे.

नई दिल्ली. अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्‍लेन क्रैश की दुखद घटना के बीच बॉलीवुड की गलियों से भी देर रात एक दुखद घटना सामने आई. बॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड, बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का निधन हो गया. वह सिर्फ 53 साल के थे. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी सांस ली.

हैरानी के बात ये है कि संजय कपूर ने मौत से कुछ देर पहले ही अहमदाबाद में हुए प्‍लेन क्रैश की दुखद घटना पर शोक जताया था और कुछ घंटे बाद वो भी दुनिया को अलविदा कह गए. संजय के निधन से बॉलीवुड और बिजनेस कम्युनिटी में शोक की लहर है. संजय कपूर अपनी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा को छोड़ गए हैं.

इंग्लैंड में ली आखिरी सांस

इस दुखद खबर पर सुहेल सेठ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताते हुए लिखा, ‘संजय कपूर के निधन से गहरा दुख हुआ. वह आज इंग्लैंड में चल बसे. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सहयोगियों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति.’

संजय कपूर की कैसे हुई मौत, क्या है कारण

संजय कपूर का निधन कैसे हुआ. इसकी भी जानकारी सामने आ रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर उनका निधन पोलो खेलते वक्त हुआ. खेलते-खेलते उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

क्या था आखिरी पोस्ट

संजय कपूर  सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते थे. उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश पर दुख जताते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश की दुखद खबर. प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में उन्हें मजबूती मिले’

संजय कपूर का आखिरी पोस्ट

कौन थे संजय कपूर?

सुंजय कपूर ने हाल ही में CII (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के नॉर्दन रीजन के चेयरमैन का पद संभाला था. उन्होंने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई थीं.

करीना कपूर से रिश्ते और तलाक

संजय ने 2003 में बॉलीवुड डिवा करीना कपूर से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका डिवोर्स फाइनल हो गया. इस दौरान काफी सारे विवाद भी सामने आए. करीना ने 2010 में दिल्ली छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं, जहां उनके दूसरे बेटे कियान का जन्म हुआ. करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

Sunjay Kapur Death Reason:करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का कैसे हुआ निधन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment