[ad_1]
Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन हो गया. वह 53 साल के थे. जानिए किस वजह से गई जान.

करिश्मा कपूर के साथ संजय कपूर की दूसरी शादी थी, जो कुछ साल बाद ही टूट गई.
हाइलाइट्स
- संजय कपूर का इंग्लैंड में निधन हुआ.
- पोलो खेलते वक्त हुआ निधन.
- संजय कपूर 53 साल के थे.
नई दिल्ली. अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन क्रैश की दुखद घटना के बीच बॉलीवुड की गलियों से भी देर रात एक दुखद घटना सामने आई. बॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड, बिजनेसमैन और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का निधन हो गया. वह सिर्फ 53 साल के थे. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी सांस ली.
इंग्लैंड में ली आखिरी सांस
इस दुखद खबर पर सुहेल सेठ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताते हुए लिखा, ‘संजय कपूर के निधन से गहरा दुख हुआ. वह आज इंग्लैंड में चल बसे. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सहयोगियों के प्रति संवेदनाएं. ॐ शांति.’
संजय कपूर की कैसे हुई मौत, क्या है कारण
क्या था आखिरी पोस्ट
संजय कपूर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते थे. उन्होंने अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश पर दुख जताते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया क्रैश की दुखद खबर. प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में उन्हें मजबूती मिले’
संजय कपूर का आखिरी पोस्ट
कौन थे संजय कपूर?
करीना कपूर से रिश्ते और तलाक
संजय ने 2003 में बॉलीवुड डिवा करीना कपूर से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका डिवोर्स फाइनल हो गया. इस दौरान काफी सारे विवाद भी सामने आए. करीना ने 2010 में दिल्ली छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं, जहां उनके दूसरे बेटे कियान का जन्म हुआ. करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link