[ad_1]
Last Updated:
Sunjay Kapur Funeral : करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड और बिजनेसमैन संजयकपूर की लंदन में पोलो खेलते वक्त अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, तो वहीं दोस्तों ने कुछ और वजह बताई. संजय कपूर …और पढ़ें

सुंजय कपूर के अंतिम संस्कार…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- संजय कपूर का निधन लंदन में पोलो खेलते वक्त हुआ.
- करीना और सैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
- अंतिम संस्कार नई दिल्ली के लोधी रोड क्रेमेशन ग्राउंड में होगा.
Sunjay Kapur Funeral : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर का निधन 12 जून को लंदन में हो गया. बताया जा रहा है कि वो एक पोलो मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े. इस वक्त उनकी उम्र महज 53 साल थी.
करीना-सैफ और करिश्मा होंगे शामिल
मौत की वजह को लेकर दो मत, पर पुष्टि नहीं
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. वहीं, उनके करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर सुहेल सेठ ने ANI से कहा कि एक पोलो मैच के दौरान ‘उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई’. हालांकि, उनकी कंपनी Sona Comstar ने केवल हार्ट अटैक को ही वजह बताया है और फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
संजय कपूर न सिर्फ एक सामाजिक शख्सियत थे, बल्कि Sona Comstar जैसी बड़ी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रमुख भी थे. उनकी मौत ने न सिर्फ फिल्मी दुनिया को, बल्कि बिजनेस वर्ल्ड को भी झकझोर कर रख दिया है.
[ad_2]
Source link