[ad_1]
Last Updated:
SA T20 League: दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ पूरे 20 ओवर सिर्फ स्पिनरों से गेंदबाजी कराई. यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने अपने पूरे ओवर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- SA T20 लीग में पार्ल रॉयल्स ने पूरे 20 ओवर स्पिनरों से करवाए.
- फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने यह रिकॉर्ड बनाया.
- पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 11 रन से हराया.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका दुनिया में अकेला देश है जहां भारत कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. इसकी एक वजह अफ्रीकी विकेट हैं, जिसकी उछाल अक्सर भारतीय बैटर्स पर भारी पड़ती है. यहां की पिचों पर साधारण पेसर भी खतरनाक हो जाता है. अगर इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे मैच में सारे के सारे ओवर स्पिनर फेंके तो आप क्या कहेंगे. यकीनन कोई भी क्रिकेटप्रेमी हैरान हो सकता है. लेकिन यह कारनामा हो गया है. दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ स्पिनरों से 20 ओवर गेंदबाजी कराई. यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने अपने पूरे ओवर स्पिनरों से फिंकवाए हैं.
पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुकाबला 25 जनवरी को खेला गया. यह दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहला मौका था जब किसी टी20 मैच में एक पारी में पूरे 20 ओवर स्पिनरों ने फेंके. पार्ल रॉयल्स ने इसके लिए 4 देशों के गेंदबाजों को आजमाया. उसकी ओर से इंग्लैंड के जो रूट, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, श्रीलंका के दुनिथ वेल्लागे ने 4-4 ओवर का स्पेल पूरा किया. दो दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों ब्योर्न फॉर्ट्युइन और नकाबायोमजी पीटर ने भी 4-4 ओवर गेंदबाजी की.
पार्ल रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 140 रन बनाए. उसके लिए जो रूट ने 78 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. डेविड मिलर ने 29 और दुनिथ वेल्लागे ने 15 रन बनाए. प्रिटोरिया कैपिटल्स इसके जवाब में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. उसकी ओर से विल जैस ने 56 और काइल वरेन ने 30 रन बनाए. बाकी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स तब हैरान रह गई जब उसके खिलाफ सिर्फ स्पिनरों का इस्तेमाल किया गया. पार्ल रॉयल्स ने यूं तो प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज अब्दु गलीम को शामिल किया था, लेकिन उनसे गेंदबाजी नहीं कराई. पार्ल रॉयल्स को इसका कोई नुकसान भी नहीं हुआ क्योंकि जो रूट, मुजीब उर रहमान और ब्योर्न फॉर्ट्युइन ने 2-2 विकेट झटककर प्रिटोरिया को हार के लिए मजबूर कर दिया. दुनिथ वेल्लागे को एक विकेट मिला.
यह टी20 क्रिकेट में ओवरऑल तीसरा मौका था जब किसी पारी में पूरे 20 ओवर स्पिनरों ने फेंके हैं. इससे पहले एक बार श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में लंकन क्रिकेट क्लब और बर्घर रिक्रिएशन क्लब के मैच में एक पारी में 20 ओवर स्पिनरों ने फेंके थे. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश बनाम मलेशिया मैच की एक पारी में भी पूरे 20 ओवर स्पिनर कर चुके हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 28, 2025, 16:25 IST
[ad_2]
Source link