Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

How to get Rid of Temite: दीमक से छुटकारा पाने के लिए संतरे का तेल, सिरका, बोरेक्स पाउडर, गत्ते का जाल और नीम का तेल उपयोगी हो सकते हैं. नमी से बचाव और नियमित जांच भी जरूरी है.

Termites: क्या दीमक घर के फर्नीचर को बना रहे खोखला? छुटकारा पाने के लिए करें ये एक उपाय, नजर नहीं आएगा कीट

दीमक भगाने के कारगर उपाय. (Canva)

हाइलाइट्स

  • संतरे का तेल दीमक भगाने में कारगर है.
  • बोरेक्स पाउडर का उपयोग भी दीमक भगाने में सहायक है.
  • नियमित जांच और नमी से बचाव जरूरी है.

How to get Rid of Temite: किसी भी घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए उसमें फर्नीचर का होना बेहद जरूरी है. लेकिन, समस्या तब हो जाती है कि उनमें दीमक लग जाती है. इससे समस्या अधिक बढ़ जाती है. दरअसल, ये एक बार जब किसी चीज़ से चिपक जाते हैं, तो उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. जबतक इनकी जानकारी हो पाती है, तब तक लकड़ी का फर्नीचर खोखला हो चुका होता है. इसलिए इनपर ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इसका प्रकोप सबसे ज्यादा बरसात या सीलन वाली जगहों पर अधिक होता है. इनसे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के प्रयास करते हैं. लेकिन कुछ आसान उपाय अधिक कारगर हो सकते हैं. यदि आपके घर में भी दीमक लग गए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप यहां बताए गए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फर्नीचर को दीमक से बचाने के उपाय

संतरे का तेल: फर्नीचर में लगे दीमक भागने के लिए संतरे का तेल अच्छा काम करता है. इसमें मौजूद डी-लिमोनीन दीमकों के लिए विषैला होता है. सिरका एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक के रूप में भी काम करता है. इसके लिए सिरके को पानी में मिलाकर लकड़ी की सतह पर छिड़कने से दीमक की समस्या समाप्त हो सकती है.

बोरेक्स पाउडर: दीमक भागने के लिए बोरेक्स पाउडर का उपयोग भी किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच बोरेक्स पाउडर को 250 मिली गर्म पानी में मिलाएं और इसे दीमक लगे फर्नीचर पर स्प्रे करें. हालांकि, बोरेक्स का छिड़काव करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

गत्ते का जाल: दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप गत्ते के जाल की भी मदद ले सकते हैं. दरअसल, कार्डबोर्ड में सेलूलोज़ होता है, जो दीमकों का भी भोजन है. इसको आप घर के उन कोनों में रखें, जहां दीमक का प्रकोप हो. यह कार्डबोर्ड दीमकों को आकर्षित करेगा, जिससे दीमक जमा हो जाएंगी. इसके बाद आप इस गत्ते को उठाकर फेंक दें.

नीम का तेल: दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप नीम की भी मदद ले सकते हैं. बता दें कि, नीम का तेल दीमकों के लिए जहर होता है. इसका लाभ लेने के लिए नीम के तेल को रूई से दीमक वाले स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में दीमक खत्म हो जाएंगे. हालांकि आप नीम तेल की जगह नीम की पत्ती का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान: दीमक नमी की ओर अत्यधिक आकर्षित होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि घर में कहीं भी नमी न हो. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फर्नीचर पर बिल्कुल भी नमी नहीं होनी चाहिए. समय-समय पर इसे सूखे कपड़े से पोंछें. इसके अलावा, आपको गर्मियों के दौरान अपने फर्नीचर की नियमित जांच करनी चाहिए.

homelifestyle

क्या दीमक घर के फर्नीचर को बना रहे खोखला? छुटकारा पाने के लिए करें ये एक उपाय

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment