[ad_1]
Last Updated:
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की पैन इंडिया फिल्म ‘तंडेल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अल्लू अरविंद ने साई पल्लवी को कास्ट करने का कारण किरदार की प्रामाणिकता बत…और पढ़ें
![Thandel में क्यों नहीं ली बॉलीवुड एक्ट्रेस? मेकर ने बयान दे चौंकाया-‘बॉम्बे से किसी खूबसूरत व्हाइट स्कीन…’ Thandel में क्यों नहीं ली बॉलीवुड एक्ट्रेस? मेकर ने बयान दे चौंकाया-‘बॉम्बे से किसी खूबसूरत व्हाइट स्कीन…’](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sai-Pallavi-2025-02-148327e7aa53d97731b1a4d29d201f68.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ रिलीज हो गई है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @saipallavi.senthamarai)
हाइलाइट्स
- ‘तंडेल’ में साई पल्लवी को कास्ट करने का कारण किरदार की प्रामाणिकता है.
- अल्लू अरविंद ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस से फिल्म की ऑथैंटिसिटी गायब हो जाती.
- साई पल्लवी की एक्टिंग किरदार को जेनुइनली स्क्रीन पर दिखाती है.
मुंबई. नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर ‘तंडेल’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जो पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज हुई है. ऑडियंस और क्रिटिक्स इसे पसंद कर रहे हैं. क्रिटिक्स इसे 3 और इससे ज्यादा रेटिंग दे रहे हैं. ऑडियंस भी नागा चैतन्य-साई पल्लवी की तारीफं कर रहे हैं. फिल्म को चंदू मोंदेती ने डायरेट्र किया है. इसके प्रोड्यूसर बन्नी बासु और अल्लू अरविंद हैं. मेकर्स और एक्टर्स फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. अल्लू ने बताया कि उन्होंने फिल्म में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को क्यों कास्ट नहीं किया. साई पल्लवी ही उनकी पसंद क्यों बनीं?
अल्लू अरविंद ने हाल ही में गैलाटा प्लस के साथ बातचीत में कहा कि साई पल्लवी को लीड एक्ट्रेस के तौर कास्ट करने की सबसे बड़ी वजह कमर्शियल है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस होती तो सारा फोकस उसी पर जाता. फिल्म की ऑथैंटिसिटी पूरी तरह से गायब हो जाती. बॉलीवुड एक्ट्रेस डीप रुटेड किरदार के लिए फिट नहीं बैठ पाती.
बॉम्बे की एक्ट्रेस फिल्म पर पड़ती भारी
अल्लू अरविंद ने कहा कि किरदार में गहराई और प्रामणिकता लाने के लिए ही साई पल्लवी को कास्ट किया गया. उन्होंने कहा, “यह एक कमर्शियल डिसीजन है. मैं इस किरदार के लिए बॉम्बे से किसी खूबसूरत व्हाइट स्किन वाली लड़की को नहीं ला सकता. यह एक बहुत ही रूटेड कैरेक्टर है और जेनुइनली स्क्रीन पर दिखाना था.”
साई पल्लवी किरदार के लिए फिट
अल्लू अरविंद ने कहा कि साई पल्लवी इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट थीं, क्योंकि प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ किरदारों को निभाने की उनकी क्षमता इस खास रोल के ग्राउडेंड नैचर के साथ पूरी तरह मेल खाता है. अल्लू अरविंद ने दावा किया कि साई की एक्टिंग किरदार को उस तरह से सामने लाएगा, जैसा कोई और नहीं लेकर आ सकता.
Mumbai,Maharashtra
February 07, 2025, 12:44 IST
[ad_2]
Source link