[ad_1]
Last Updated:
Tips and Tricks : बरसात के दिनों में सिंचाई के लिए खेतों पर लगे हुए ट्यूबवेल का मोटर भीग जाता है. मोटर भीगने पर खराब होने का खतरा मंडराने लगता है. अगर किसान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो मोटर खराब नहीं होगा साथ ही कोई दुर्घटना भी नहीं होगी.

आज के समय में खेती को आधुनिक कृषि यंत्र आसान बनाते हैं. इन मशीनों की मदद से किसान कई दिनों में होने वाले काम को घंटे में निपटा लेते हैं. किसान इन यंत्रों को खरीदने के लिए भारी कीमत भी चुकाते हैं. उसके बावजूद भी किसानोंको कृषि यंत्र खेतों पर खुले में रखना पड़ता है. ऐसे में उनके खराब होने का खतरा भी रहता है.

किसान सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर किसानों का ट्यूबवेल में लगा हुआ मोटर खुले में ही रखा रहता है. कई बार अचानक हो रही बारिश की वजह से यह भीग भी जाता है.

अगर आपके खेत में लगा हुआ मोटर बारिश की वजह से भीग गया है तो उसको चलाने से पहले कुछ जरूरी एहतियात बरतें. अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही फसलों में सिंचाई भी प्रभावित हो सकती है.

अगर बारिश में मोटर भीग गया है. उसमें पानी भर गया है तो सबसे पहले मोटर को जाने वाली सप्लाई की मेन लाइन को बंद करें. उसके लिए किसान कट आउट को निकाल दें. सप्लाई बंद हो जाएगी.

सप्लाई बंद करने के बाद मोटर को बोरिंग से खोलकर अलग कर लें. उसमें पानी भरा हो तो पानी को निकाल दें. ध्यान रखें कि इस दौरान मोटर वाइंडिंग के किसी तार को न छुएं.

मोटर से पानी निकालने के बाद उसको खुली धूप में रख दें. अगर बादल छाए हों और धूप ना हो तो बल्ब की मदद से भी इसको सुखाया जा सकता है. किसान 100 वाट का बल्ब जलाकर मोटर के पास रख दें. ऐसा करने से पानी की नमी को खींच लेगा. मोटर सूख जाएगा.

जब मोटर पूरी तरह से सूख जाए तो किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर मोटर को दोबारा से फिट करवा लें. मोटर फिट करने के बाद टेस्टर की मदद से चेक करें कि कहीं मोटर की कैबिनेट में करंट तो नहीं आ रहा.
[ad_2]
Source link