Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

TMKOC के ‘सोढ़ी भाई’ अस्पताल में एडमिट, गुरुचरण सिंह ने शेयर किया VIDEO, ‘हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है’

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसमें गुरुचरण आईवी ड्रिप लगवाते नजर आ रहे हैं और उन्होंने खुलासा किया कि उनकी हालत काफी खराब हो गई है. उनका हाल देख फैंस परेशान हो रहे हैं.

गुरुचरण सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, वो अस्पताल का है, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए हैं, उनके हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है. वीडियो में वो कहते हैं, ‘हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है.’ उन्होंने कहा कि उनके साथ क्या हुआ है, वो जल्द ही बताएंगे. इसके साथ उन्होंने फैंस को गुरु पर्व की बधाइयां दीं.

कैप्शन लिखा ईश्वर का जताया आभार
अपने वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘कल गुरु पर्व ते गुरु साहेब जी ने मैनु नवा जीवन बख्शिया, गुरु साहेब जी नू असीमित अनंत काल धनवाद जी ते ऐप सारिया नू जिन्ना दे गुरु साहेब जी दी किरपा सदके अज्ज आप जी दे सामने जिंदा हां, सबनु दिलो नमकार ते धनवाद सभी को धन्यवाद’.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment