Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इस वक्त गर्मी अपने चरम पर है. चिलचिलाती धूप और तेज उमस ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन, अगर आप इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये सही मौका है. आज हम आपको सहारनपुर के नजदीक कुछ ऐसे शानदार हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ठंडी-ठंडी हवा, हरी-भरी वादियां और शांत वातावरण आपका दिल जीत लेंगे. यहां एक बार जाने के बाद लौटने का मन ही नहीं करता, क्योंकि गर्मी तो इन जगहों से कोसों दूर रहती है.









Trip Update: बिना प्लानिंग भी हो जाएगी ट्रिप मस्त! जानिए 5 टॉप डेस्टिनेशन

अगर आप गर्मियों की छुट्टी में अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए नजदीक और बेहतर हिल स्टेशन है सहारनपुर से मात्र 102 किलोमीटर दूर पहाड़ों पर बसा छोटा सा शहर मसूरी, जिसको पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. यहां पर घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं जिनमें केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, माल रोड, कैमल्स बैक रोड, मसूरी झील और लाल टिब्बा शामिल हैं.

NEWS18

धनोल्टी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो उत्तराखंड में स्थित है. सहारनपुर से धनोल्टी की दूरी लगभग 129 किलोमीटर है. लोग अक्सर गर्मियों के सीजन में यहां जाना काफी पसंद करते हैं क्योंकि यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है.

NEWS18

धनोल्टी में घूमने के लिए सुंदर-सुंदर झील, सुरकंडा देवी मंदिर, धनोल्टी इको पार्क, जबरखेत नेचर रिजर्व और धनोल्टी एडवेंचर पार्क शामिल हैं. इसके अलावा, आप देवगढ़ किले और दशावतार मंदिर भी जा सकते हैं. धनोल्टी की वादियां लोगों को काफी पसंद आती हैं. यह जगह समुद्री तट से 7500 फीट की ऊंचाई पर बसी है. यहां की ठंडी हवा, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को इतना आकर्षित करती है कि यहां से वापस आने का मन ही नहीं करता.

NEWS18

तपती गर्मी में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है सहारनपुर से 234 किलोमीटर दूर शिमला हिल स्टेशन. जहां पर पहुंच कर आपको गर्मी में भी ठंड जैसा एहसास होगा. यहां की ठंडी हवाएं, हरी-भरी वादियां और पहाड़ों की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है. शिमला में आप माल रोड, रिज मैदान, कुफरी, जाखू मंदिर और क्राइस्ट चर्च जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

NEWS18

शिमला में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जिनमें मॉल रोड, द रिज, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च, कुफरी और शिमला का राज्य संग्रहालय शामिल हैं. यह एक बेहद खूबसूरत घाटी है जो हरे-भरे चरागाहों और ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों से घिरी हुई है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और ठंडी जलवायु लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कि हर साल हजारों सैलानी यहां छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं.

NEWS18

अल्मोड़ा भारत के सबसे लोकप्रिय और शांत हिल स्टेशनों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है. गर्मियों में जब मैदानों की तपन असहनीय हो जाती है, तो बड़ी संख्या में सैलानी अल्मोड़ा का रुख करते हैं. यहां नैना देवी मंदिर, चितई गोलू मंदिर, कसार देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, सिमटोला हिल्स, और लाल बाज़ार जैसी जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. मंदिरों के अलावा, यहां के घने देवदार के जंगल, घाटियां और लोक संस्कृति भी यात्रियों के अनुभव को बेहद खास बना देती हैं.

NEWS18

अल्मोड़ा में घूमने के लिए कुछ प्रमुख स्थानों में कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, कटारमल सूर्य मंदिर और नंदा देवी मंदिर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, ब्राइट एंड कॉर्नर और लखुडियार गुफाएं भी अल्मोड़ा में घूमने लायक जगहें हैं.

NEWS18

पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन सहारनपुर से लगभग 166 किलोमीटर दूर है. गर्मियों में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा, भुल्ला ताल झील और स्नो व्यू प्वाइंट ट्रैक जैसी जगहें देखने लायक हैं. गर्मी के मौसम में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. लोग अपनी छुट्टियों को यहां आकर इंजॉय करते हैं और यहां की ठंडी, शांत वादियां इतना आकर्षित करती हैं कि लौटने का मन ही नहीं करता.

homelifestyle

Trip Update: बिना प्लानिंग भी हो जाएगी ट्रिप मस्त! जानिए 5 टॉप डेस्टिनेशन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment