Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Turning Points: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन 2 कारण से पलट गया पूरा मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में मिली शानदार शुरुआत के बाद उम्मीद जीत की थी लेकिन अंत इसके उलट हुआ. टीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट की हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजे भी बंद हो गए. 5 मैचों की सीरीज 3-1 से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रही लेकिन इसका नतीजा अलग भी हो सकता था. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में दो ऐसी बात हुई जिसने मैच का नक्शा ही बदल दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. पर्थ में धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने दौरे का आगाज किया था. इसके बाद मेजबान टीम ने पलटवार किया और भारत जीत को तरस गया. सिडनी में खेला गया आखिरी मुकाबला सिर्फ तीन दिन में खत्म हो गया. दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम को दो ऐसे झटके लगे जिसकी वजह से सबकुछ बदल गया. अगर किस्मत टीम इंडिया के साथ होती तो 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो सकती थी.

मैच का टर्निंग प्वाइंट
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारतीय टीम के लिए अहम साबित हुआ. सबसे पहला झटका भारत को टीम के स्टार गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से लगा. अपने दूसरे स्पेल की गेंदबाजी के दौरान उनको पीठ में खिंचाव महसूस हुई और मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद वो मैच में वापस गेंदबाजी करने नहीं उतर पाए. अगर तीसरे दिन के खेल में वो गेंदबाजी करते तो कौन जानता है नतीजा बदल जाता.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment