[ad_1]
Last Updated:
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स-कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाई थी. केंद्र ने फिल्म में 6 कट्स लगाए हैं. फिल्म में विजय राज मुख्य भूमिका में हैं.

हाइलाइट्स
- सुप्रीम कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ पर सुनवाई आज होगी.
- फिल्म पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी.
- केंद्र ने फिल्म में 6 कट्स लगाए हैं.
फिल्म निर्माता और आरोपियों के अपने अपने तर्क
दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को लगाई थी रोक
क्या है फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स‘?
28 जून, 2022 को कन्हैया लाल साहू की दुकान पर दो हमलावर ग्राहक बनकर पहुंचे. उनमें से एक ने कन्हैया लाल पर चाकू से हमला किया और जैसे ही उसने दूसरे का नाप लेना शुरू किया, उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं, हमलावरों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो फुटेज ऑनलाइन शेयर कर दिया, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ गया.
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link