[ad_1]
Last Updated:
ICC Under 19 Women’s T20 World Cup: भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
नई दिल्ली. महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup 2024) में गत चैंपियन भारत रविवार 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में लगातार दूसरी बार खिताब जमाना चाहेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था. जबकि प्रोटियाज ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, जी कमलिनी और गोंगडी त्रिशा ने इस साल अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनका प्लेइंग XI में खेलना तय है. भारत ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी आठ मैच जीते हैं. जबकि प्रोटियाज ने अपने आठ में से सात मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उम्मीद है कि भारत सेमीफाइनल वाली टीम के साथ ही फाइनल खेलने उतरेगा.
रोहित शर्मा- विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर बोले- मैंने पहले भी कहा कि, 23 तारीख हमारे…
सेमीफाइनल में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. इंग्लैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए. भारत की ओर से परुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए थे. चेज करते हुए भारत ने 15 ओवर में इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया था.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI- जी त्रिशा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निक्की प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशीता, शबनम शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 23:42 IST
[ad_2]
Source link