[ad_1]
CCS University News: उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (Chaudhary Charan Singh University, Meerut) में नए वर्ष में नई शुरुआत होने जा रही है. यहां पर जनवरी महीने से कुछ ऐसे कोर्सेज शुरू किए जा रहे है, जिसकी पढ़ाई घर बैठकर की जा सकती है. इसके लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज के चक्कर नहीं काटने होंगे. विश्वविद्यालय जनवरी से ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्सेज शुरू करने जा रहा है.इसकी अनुमति मिल चुकी है.
University Ranking: रैंकिंग में होगा सुधार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है. इससे उन स्टूडेंट्स को आसानी होगी, जो डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं. कुलपति ने कहा कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की जो रैंकिंग रही है, उसमें और सुधार किया जाएगा.उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च, इनोवेशन और एकेडमिक इंडेक्स को बेहतर बनाने पर जोर दिया. संगीता शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय THE रैंकिंग में भाग लेगा और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि NIRF और QS रैंकिंग को भी और अधिक बेहतर किया जाएगा.
Professional Courses: रोजगारपरक कोर्स होंगे शुरू
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय और विभिन्न इंडस्ट्रीज के साथ तालमेल बनाकर रोजगारपरक कोर्स संचालित करेगा.समय की मांग के अनुसार,नए कोर्स शुरू किए जाएंगे,जिनसे विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे.ज्वेलरी डिजाइनिंग के कोर्स का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का अवसर भी देता है.
AISSEE 2025: सैनिक स्कूल में कराएं अपने बच्चे का एडमिशन, इस तारीख तक कर दें अप्लाई
CCS University News Update: खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधाएं
प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.आर्चरी, शूटिंग और अन्य खेलों के लिए कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. विश्वविद्यालय परिसर में सभी ऑनर्स कोर्स शुरू कर दिए गए हैं और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही, संबद्ध कॉलेजों को भी उनकी NAAC रैंकिंग में सुधार के लिए आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी गुणवत्ता में भी सुधार हो सके.कुलपति ने विश्वास जताया कि इन पहलों से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि क्षेत्र के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों को भी व्यापक लाभ मिलेगा.
Pooja Khedkar: IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने 2012 से 2023 तक सात बार बदला नाम
Tags: Allahabad university, Chaudhary Charan Singh, Meerut city news, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 12:40 IST
[ad_2]
Source link