[ad_1]
Last Updated:
Varanasi Nagar Nigam Bhavan New Modal : उत्तर प्रदेश विधानसभा की तर्ज पर वाराणसी नगर निगम के मिनी सदन का निर्माण किया जाएगा. मिनी सदन का निर्माण एक एकड़ में होगा. नगर निगम के सदन के निर्माण होने से पार्षदों की समस्या का समाधान…और पढ़ें

वाराणसी नगर निगम का मिनी सदन भवन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की तस्वीर बदल रही है. बदलते बनारस में अब नगर निगम का मिनी सदन भी खासा आकर्षण का केंद्र होगा. नगर निगम का नया सदन यूपी विधानसभा का मिनी अवतार होगा. इस नए भवन के खूबसूरत मॉडल की तस्वीर भी सामने गई है. जानकारी के मुताबिक इस भवन के निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बताया जा रहा इसी महीने नगर निगम के निर्माण के प्रस्ताव और बजट पर शासन से मुहर लग सकती है.
बताते चलें कि यह नया भवन करीब 70,000 स्क्वायर फीट जमीन पर बनाया जाएगा. मौजूदा नगर निगम परिसर में ही इस मिनी सदन का निर्माण होगा. जिसमें सांस्कृतिक धरोहर और बाबा विश्वनाथ की धार्मिक महिमा को भी दर्शाया जाएगा. वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि यह सदन 7 मंजिला होगा, जिसमें फायर-सेफ्टी अलार्म की सुविधा के साथ ही एक हाईटेक कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी होगी. इस कंट्रोल रूम से पूरे परिसर की निगरानी होगी. इसके अलावा यहां नगर निगम के तमाम विभागों के कार्यालय भी होंगे.
300 लोग एक साथ कर सकेंगे बैठक
इस मिनी सदन भवन में महापौर कक्ष के साथ पार्षद कक्ष भी होगा. इसके अलावा एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा जिसमें 300 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. जहां महापौर, पार्षद और अफसर एक साथ बैठक कर सकेंगे. इसके अलावा छोटे-मोटे आयोजन भी वहां होंगे.
मिनी सदन में होंगी ये सुविधाएं
इन सब के अलावा इस नए भवन में अंडरग्राउंड पार्किंग, प्रशासनिक भवन, पशुपालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस चौकी और सचिवालय कार्यालय जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. कुल मिलाकर यह नया भवन हाईटेक सुविधाओ से लैस होगा.
Varanasi,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 20:50 IST
[ad_2]
Source link