Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले से यूपी के निर्यातकों की चिंता बढ़ी है. 9 अप्रैल से 27 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लागू होगी, जिससे करोड़ों के ऑर्डर होल्ड पर हैं.

X

UP के एक्सपोर्ट पर ट्रंप टैरिफ की मार, मुरादाबाद के बाद कानपुर को झटका, होल्ड पर 400 करोड़ के ऑर्डर

फियो

हाइलाइट्स

  • अमेरिका के टैरिफ बढ़ने से यूपी के निर्यातकों की चिंता बढ़ी.
  • 9 अप्रैल से 27 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लागू होगी.
  • कई कंपनियों ने ऑर्डर अस्थायी रूप से रोक दिए हैं.

कानपुर: पूरी दुनिया में इस वक्त हड़कंप मचा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले से उत्तर प्रदेश के निर्यातकों की चिंता बढ़ गई है. 9 अप्रैल से अमेरिका में भारत से आने वाले उत्पादों पर 27 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लागू होगी, जिससे खासतौर पर यूपी के कारोबारी प्रभावित हो सकते हैं. उधर पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद में भी अफरा-तफरी का माहौल है. वहां भी ऑर्डर कैंसिल हो रहे हैं.

करोड़ों के ऑर्डर अटके
हर साल उत्तर प्रदेश से करीब 2000 करोड़ रुपये का माल अमेरिका भेजा जाता है. लेकिन टैरिफ बढ़ने की खबर के बाद 300 से 400 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर निर्यातकों ने होल्ड पर रख दिए हैं. उन्हें डर है कि टैरिफ बढ़ने से उनके उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे, जिससे मांग में गिरावट आ सकती है.

ये प्रमुख उत्पाद होते हैं निर्यात
कानपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अमेरिका को लेदर, सैडलरी, रेडीमेड कपड़े, इंजीनियरिंग गुड्स, ज्वैलरी और फीड सप्लीमेंट जैसे उत्पाद भेजे जाते हैं, जिन पर अब 27 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

फायदा या नुकसान?
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि यह फैसला दोनों तरफ असर डाल सकता है. एक ओर जहां चीन और वियतनाम जैसे देशों पर और ज्यादा टैरिफ लगाया गया है, वहीं भारतीय उत्पादों की लागत भी बढ़ेगी, जिससे बिक्री प्रभावित हो सकती है.

व्यापार समझौते से राहत की उम्मीद
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत चल रही है. यदि यह डील सफल होती है, तो इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिल सकती है, जिससे व्यापार दोबारा पटरी पर लौटेगा.

फिलहाल बना हुआ है डर का माहौल
निर्यातकों का कहना है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, वे नया माल भेजने से बच रहे हैं. कई कंपनियों ने अपने ऑर्डर अस्थायी रूप से रोक दिए हैं. ट्रंप का यह कदम अमेरिका को चीन और वियतनाम से दूर करने की रणनीति माना जा रहा है, जिसका संभावित फायदा भारत को मिल सकता है. लेकिन फिलहाल बाजार में अनिश्चितता और नुकसान का माहौल है.

homebusiness

ट्रंप टैरिफ की मार, कानपुर को झटका, होल्ड पर 400 करोड़ के ऑर्डर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment